लोकसभा चुनाव के लिए TMC ने जारी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, पूर्व क्रिकेटर और उम्मीदवार यूसुफ पठान और अन्य प्रचार करेंगे.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए चार और तमिलनाडु के लिए एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है.
अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचीं.
#WATCH दिल्ली: अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचीं। pic.twitter.com/zqYu4TqzHN— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
लोकसभा चुनाव 2024: स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने आज सीकर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी वहां मौजूद रहे.
#WATCH लोकसभा चुनाव 2024 | स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने आज सीकर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी वहां मौजूद रहे। pic.twitter.com/AiPGPGCK20— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH | Uttarakhand: BJP candidate for the Haridwar Lok Sabha seat, Trivendra Singh Rawat files his nomination for the upcoming elections. pic.twitter.com/EDWzmZBzwT— ANI (@ANI) March 26, 2024
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. TMC का आरोप है कि दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत रूप से हमला करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
TMC files a complaint with the West Bengal Chief Electoral Officer against BJP MP Dilip Ghosh for "passing derogatory and offensive comment personally attacking Mamata Banerjee, thereby violating Model Code of Conduct (MCC)" pic.twitter.com/iELbTTH6Ii— ANI (@ANI) March 26, 2024
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की.
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की। pic.twitter.com/0atwcT4l4W— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने मनीला में फिलीपींस के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस से मुलाकात की.
EAM Dr S Jaishankar calls on President of Philippines, Bongbong Marcos, in Manila pic.twitter.com/VZLg5xBVaE— ANI (@ANI) March 26, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए.
भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। pic.twitter.com/z3pdcLpHAp— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
BRS नेता के. कविता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा.
दिल्ली: BRS नेता के. कविता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा।— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, March 26, 2024: शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) आज पीएम आवास का घेराव करेगी. वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने AAP को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है.
उद्धव गुट की शिवसेना (UTB) सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी महा विकास अघाड़ी के दूसरे सहयोगियों के साथ अंतिम दौर की चर्चा के बाद 26 मार्च को महाराष्ट्र के लिए अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. इस लिस्ट में 15-16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है.
बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज तंगदागी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, कांग्रेस नेता ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि भाजपा ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी है? अगर युवा रोजगार मांगते हैं, तो वह उनसे पकौड़ा बेचने के लिए कहते हैं. इसके बावजूद अगर छात्र मोदी-मोदी करते हैं, तो उन्हें थप्पड़ मारा जाना चाहिए.
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मैं हैरान हूं कि महिलाओं और कलाकारों के प्रति कांग्रेस की ऐसी सोच है. रील लाइफ में एक कलाकार को कई चरित्र निभाने पड़ते हैं. क्या कांग्रेस के लोग कलाकार का वही चरित्र बनाएंगे जो वो निभा रहा है? भाजपा भारत के कलाकारों और महिलाओं को सम्मान करती है.