लैंड फॉर जॉब मामले में CBI ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र: Live Breaking News Headlines & Updates, June 7, 2024

आज संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी. एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुनेंगे.

07 Jun, 17:05 (IST)

लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ निर्णायक आरोप पत्र दायर किया है. यह आरोप पत्र 38 उम्मीदवारों और अन्य व्यक्तियों सहित 78 आरोपियों के खिलाफ दायर किया गया है. सीबीआई ने अदालत को बताया कि सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी का इंतजार है. अदालत 6 जुलाई को आरोप पत्र पर विचार करेगी.

07 Jun, 16:30 (IST)

स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका पर फैसला आज शाम 5 बजे तक सुरक्षित रखा.

07 Jun, 15:25 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की.

07 Jun, 14:48 (IST)

एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी संसद से रवाना हुए. अब वह समर्थन पत्र सौंपने राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

07 Jun, 13:41 (IST)

केंद्र में एनडीए की लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

07 Jun, 12:29 (IST)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया.

07 Jun, 12:16 (IST)

आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक और पार्टी नेता नितिन त्यागी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा नितिन त्यागी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, “यह हमारे संज्ञान में आया है कि आप लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पार्टी ने आपको लंबित रहने तक अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया है.”

07 Jun, 11:50 (IST)

एनडीए सांसदों की बैठक से पहले संविधान सदन (पुरानी संसद) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया गया.

07 Jun, 11:21 (IST)

बेंगलुरु की विशेष अदालत ने भाजपा द्वारा दायर मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत दे दी है. यह मामला भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे विज्ञापन देने के आरोपों से जुड़ा है. डीके सुरेश की सुरक्षा के आधार पर राहुल गांधी को जमानत दी गई है. मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.

07 Jun, 11:06 (IST)

बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म 'हमारे बारह' को रिलीज करने की अनुमति दे दी है, क्योंकि निर्माताओं ने स्वेच्छा से अपनी फिल्म से दो डायलॉग हटाने पर सहमति जताई है. हाई कोर्ट ने आज ही फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, June 7, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

संसद परिसर में 11 बजे होगी NDA की बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर होगी चर्चा 

आज संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी. एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुनेंगे. भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों के साथ-साथ , एनडीए सहयोगी दलों के नेता, भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े भाजपा के वे नेता जो विधानसभा में विपक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण का हिस्सा बनेंगे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जुड़े मजदूर व ट्रांसजेंडर्स

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई खास लोगों को न्योता भेजा गया है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर, वंदे भारत और मेट्रो में काम कर रहे रेलवे के कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. वहीं ट्रांसजेंडर्स, स्वच्छता कार्यकर्ता ,केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही विकसित भारत के एंबेसडरों को निमंत्रित किया जाएगा.

संसद में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश करने वाले 3 गिरफ्तार

संसद में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश में तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने संसद भवन के एक प्रवेश द्वार पर आइडेंडिटी कार्ड की जांच के दौरान तीनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनकी पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर पीएम मोदी को WHO टेड्रोस एडनॉम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में तीसरी बार मिली जीत मिलने पर देश-दुनिया से लोगों ने बधाई दी. इन्ही लोगों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भी प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत को लेकर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने टेड्रोस एक्स (ट्विटर) पोस्ट को रीट्वीट कर जवाब दिया, "धन्यवाद मेरे मित्र तुलसी भाई. विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ भारत का सहयोग 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' के हमारे दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. भारत में पारंपरिक चिकित्सा के लिए पहला विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक केंद्र सभी के लिए स्वास्थ्य की दिशा में हमारे संयुक्त प्रयासों को जोड़ता है.

Share Now

\