05 Jun, 23:32 (IST)

यूपी के गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है. जिससे चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है.

05 Jun, 23:32 (IST)

यूपी के गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है. जिससे चिलचिलाती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है.

05 Jun, 22:27 (IST)

मुंबई के महिम इलाके में हादसा हुआ है. एक खाली बिल्डिंग की पहली मंजिल का एक बड़ा स्लैब दो दो महिलाओं पर गिर गया. जिस हादसे में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और एक अन्य महिला घायल हुई है.

05 Jun, 21:50 (IST)

भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में है. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को अपने 'प्रिय मित्र' नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी.

05 Jun, 18:49 (IST)

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी के नेताओं और उसके सहयोगी दलों की बैठक हुई. जहां सभी नेताओं की सहमती से प्रस्ताव पारित हुआ. पीएम मोदी को अपना नेता चुना गया. अब तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे.

05 Jun, 18:24 (IST)

उत्तरप्रदेश के अलीगढ में मलखान सिंह जिला अस्पताल में क्लोरीन गैस लीक हो गई. दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

05 Jun, 18:05 (IST)

दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में बीजेपी के नेताओं समेत जेडीयु के नेता नीतीश कुमार और टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे.

05 Jun, 17:45 (IST)

पिछले कुछ दिनों से असम में बारिश हो रही है. गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, बाजारों में सड़क पूरी तरह से डूब चुकी है.

05 Jun, 16:50 (IST)

बिहार के पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें लिखा गया है कि तीसरी बार जीत की हैट्रिक के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई.

05 Jun, 16:31 (IST)

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा, "जनादेश हम स्वीकार करते हैं। विपक्ष को अच्छी सीटें मिली हैं। लोगों ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए 292 सीटें दी हैं. सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए. NDA का कोई साथी इधर उधर नहीं जाएगा.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, June 5, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर विजयी घोषित किया गया है. अंतिम परिणाम महाराष्ट्र के बीड निर्वाचन क्षेत्र का घोषित किया गया. इस सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवणे ने भाजपा की पंकजा मुंडे को 6,553 मतों से हराया.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: सरकार के गठन को लेकर NDA की बैठक आज, PM फेस के लिए INDIA की भी अहम मीटिंग

एनडीए के सभी घटक दलों ने बीजेपी को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का साथ देंगे. JDU, TDP लोजपा, जदएस और शिवसेना दिल्ली में बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, चार बजे एनडीए के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी.

इस चुनाव में विपक्ष का एकजुट होना उसके लिए फायदेमंद साबित हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा. फैसला इस बात का लिया जाएगा कि कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी या सरकार बनाने की कोशिश करेगी.

लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. 2019 में सपा के साथ गठबंधन में बसपा को 10 सीटें मिली थीं. लेकिन 2024 में पार्टी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. राजनीतिक जानकार बताते हैं बसपा से इस चुनाव में ऐसे ही नतीजों की उम्मीद जताई जा रही थी, क्योंकि उनके पास पहले जैसा संगठन नहीं बचा है.