नई दिल्ली: देश में 18वीं लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया है. मंगलवार को आए नतीजों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा तो पार कर लिया, लेकिन बीजेपी 240 सीटें ही जीत सकी. सत्तारूढ़ एनडीए ने 291 तो विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीत हासिल की. 2019 के चुनाव में एनडीए 350 के पार चला गया था, लेकिन इस बार एनडीए 300 सीट भी नहीं जीत सका. इस चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि 2014 और 2019, दोनों ही बार बीजेपी ने अपने बूते बहुमत हासिल कर लिया था. लेकिन इस बार बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से दूर है. इस चुनाव में विपक्ष का एकजुट होना उसके लिए फायदेमंद साबित हुआ. यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांटे के मुकाबले में दो-दो सीटों पर जीती एनडीए और इंडिया गठबंधन.
NDA की बनेगी सरकार
एनडीए के सभी घटक दलों ने बीजेपी को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का साथ देंगे. JDU, TDP लोजपा, जदएस और शिवसेना दिल्ली में बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, चार बजे एनडीए के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी.
नीतीश कुमार NDA की बैठक में होंगे शामिल
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में हिस्सा लेंगे. बीजेपी के बहुमत से दूर रहने के कारण कुमार 'किंगमेकर' की भूमिका निभा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा कुमार को अपने पाले में किए जाने की कोशिश की जा रही है.
INDIA की बैठक
विपक्षी इंडि गठबंधन भी आज अपनी बैठक करेगा. यह बैठक शाम को होगी. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन के नेता बुधवार को बैठक कर प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला करेंगे.
ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन में उनके शामिल होने की संभावना पर बातचीत कर रहे हैं.