26 Jun, 11:38 (IST)

ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर पद के लिए ध्वनिमत से चुन लिए गए. ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर पद के जीत के लिए बधाई दी है.

26 Jun, 10:08 (IST)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सुबह से कुछ इलाकों में रूक-रूककर बारिश हो रही है.

26 Jun, 09:15 (IST)

महाराष्ट्र MLC चुनाव 2024 के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वोट डालने के बाद मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "मैंने आज लोकतंत्र को बचाने के लिए मतदान किया है। मैंने बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार का प्रयोग किया है.

26 Jun, 08:43 (IST)

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है.

26 Jun, 08:42 (IST)

मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद राहुला गांधी की आज सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी होगी. उनके खिलाफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी मामले में मानहानि का केस चल रहा है

Live Breaking News Headlines & Updates, June 26, 2024: लोकसभा बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का गवाह बनेगी जो 1976 के बाद इस तरह का पहला मौका होगा. जब लोकसभा में स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा. अब तक लोकसभा में स्पीकर निर्विरोध चुना कर आते थे. लेकिन पक्ष और विपक्ष के बीच इस बार बात नहीं बननें पर मतदान होने जा रहा है. एनडीए की तरफ से जहां वर्तमान में लोकसभा स्पीकर ओम बोरला होंगे तो वहीं विपक्ष यानी इंडिया ब्लॉग की तरफ से कांग्रेस सांसद के सुरेश सामने होंगे.

वर्ष 1952 में कांग्रेस सदस्य जी वी मावलंकर को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया था, वहीं

वर्ष 1967 में टी. विश्वनाथम ने कांग्रेस उम्मीदवार नीलम संजीव रेड्डी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़ा. वहीं कांग्रेस नेता बलिराम भगत को पांच जनवरी, 1976 को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया था यह भी पढ़े: राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, INDIA ब्लॉक की बैठक में फैसला

सुबह 11 बजे से होगा वोटिंग:

लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव सुबह 11 बजे से होगा. जिसमें शपथ लेने वाले सभी सांसद मतदान करेंगे. वहीं मतदान के बाद  एनडीए की तरफ से ओम बिरला या फिर विपक्ष की तरफ से स्पीकर पद के लिए किसकी जीत हुई.  इसका ऐलान आज ही कर दिया जायेगा.

केजरीवाल मामले में SC में सुनवाई आज:

शराब घोटाले मामले  जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. केजरीवाल दिल्ली हाईकोर्ट से  उनकी जमानत पर रोक लगाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी नीचली अदालत की  जमानत की याचिका को ख़ारिज कर दी. फिलाहल उन्हें ईडी के बाद मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है.