सरकार ने IB चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल बढ़ाया: Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद केंद्र में सरकार के गठन के बाद आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन लोकसभा के नए चुने गए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा

24 Jun, 21:38 (IST)

भारत के Intelligence Bureau प्रमुख तपन डेका को कैबिनेट की नियुक्ति समिति से एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला है.

24 Jun, 20:55 (IST)

आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. आप ने पार्टी संगठन के पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित नेताओं की एक कार्यसमिति गठित की है. इनमें डा. भाबेन चौधरी (संयोजक), मनोज धनोवर (सह-संयोजक), राजीव सैकिया, मामून इमदादुल हक चौधरी, ऋषिराज कौंडिन्य और अनुरूपा डेकाराजा का नाम शामिल है.

24 Jun, 20:55 (IST)

आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. आप ने पार्टी संगठन के पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित नेताओं की एक कार्यसमिति गठित की है. इनमें डा. भाबेन चौधरी (संयोजक), मनोज धनोवर (सह-संयोजक), राजीव सैकिया, मामून इमदादुल हक चौधरी, ऋषिराज कौंडिन्य और अनुरूपा डेकाराजा का नाम शामिल है.

24 Jun, 19:27 (IST)

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

24 Jun, 19:08 (IST)

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी आज यूपी के वाराणसी पहुंचीं. यहां वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.

24 Jun, 18:22 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे.

24 Jun, 17:52 (IST)

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल साइट एक्स पर बताया कि नई दिल्ली में क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक हुई. इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकताओं और क्वाड के भविष्य के विचारों पर चर्चा की गई.

24 Jun, 17:08 (IST)

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के मलरट्टा इलाके में आग लग गई. आग में कई घर जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

24 Jun, 16:27 (IST)

मराठा आंदोलक मनोज जरांगे के पूर्व सहयोगी डॉ. रमेश तारख को झुंजार छावा संघटना के कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख. बताया जा रहा है की जरांगे के विरोध में तारख ने आवेदन दिया था.

24 Jun, 16:06 (IST)

नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी को घेर रही है और प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राजस्थान के कोटा के जिलाधिकारी कार्योलय के बाहर प्रदर्शन किया. जहां उनपर वाटर कैनन की बौछारें छोड़ी गई.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद केंद्र में सरकार के गठन के बाद आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन लोकसभा के नए चुने गए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी.

आंध्र प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. आन्ध्र में टीडीपी की मिली जीत के बाद   चंद्रबाबू नायडू के हाथ में एक बार फिर से प्रदेश की कमान मिली है.  नायडू को पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही हार का मुन्हे देखना पड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके बाद  राज्य के सीएम के रूप में  चौथी बार शपथ ली. यह भी पढ़े: Kiren Rijiju: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 और राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

वहीं जेपी नड्डा केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद आज 'डायरिया रोको अभियान 2024' का  शुभारंभ करेने जा रहा है. वहीं  कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी आज झारखंड  के दौरे पर हैं. जहां पर दोनों नेता  प्रदेशके नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. महाराष्ट्र समेत अन्य चार राज्यों के साथ ही झारखंड में भी इस साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है.

Share Now

\