भारत के Intelligence Bureau प्रमुख तपन डेका को कैबिनेट की नियुक्ति समिति से एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला है.
सरकार ने IB चीफ तपन कुमार डेका का कार्यकाल एक साल बढ़ाया: Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024
लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद केंद्र में सरकार के गठन के बाद आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन लोकसभा के नए चुने गए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा
Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद केंद्र में सरकार के गठन के बाद आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन लोकसभा के नए चुने गए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी.
आंध्र प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. आन्ध्र में टीडीपी की मिली जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू के हाथ में एक बार फिर से प्रदेश की कमान मिली है. नायडू को पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही हार का मुन्हे देखना पड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके बाद राज्य के सीएम के रूप में चौथी बार शपथ ली. यह भी पढ़े: Kiren Rijiju: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 और राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
वहीं जेपी नड्डा केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद आज 'डायरिया रोको अभियान 2024' का शुभारंभ करेने जा रहा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी आज झारखंड के दौरे पर हैं. जहां पर दोनों नेता प्रदेशके नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. महाराष्ट्र समेत अन्य चार राज्यों के साथ ही झारखंड में भी इस साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है.