भारत के Intelligence Bureau प्रमुख तपन डेका को कैबिनेट की नियुक्ति समिति से एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला है.
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. आप ने पार्टी संगठन के पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित नेताओं की एक कार्यसमिति गठित की है. इनमें डा. भाबेन चौधरी (संयोजक), मनोज धनोवर (सह-संयोजक), राजीव सैकिया, मामून इमदादुल हक चौधरी, ऋषिराज कौंडिन्य और अनुरूपा डेकाराजा का नाम शामिल है.
Aam Aadmi Party dissolves the present organisation in the state of Assam with immediate effect. Until the new organisational structure is announced, the State President, State Secretary and State Treasurer will continue to hold their posts.
AAP has constituted a Working… pic.twitter.com/cqvn1DDKgc— ANI (@ANI) June 24, 2024
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठन को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. आप ने पार्टी संगठन के पुनर्गठन के लिए निम्नलिखित नेताओं की एक कार्यसमिति गठित की है. इनमें डा. भाबेन चौधरी (संयोजक), मनोज धनोवर (सह-संयोजक), राजीव सैकिया, मामून इमदादुल हक चौधरी, ऋषिराज कौंडिन्य और अनुरूपा डेकाराजा का नाम शामिल है.
Aam Aadmi Party dissolves the present organisation in the state of Assam with immediate effect. Until the new organisational structure is announced, the State President, State Secretary and State Treasurer will continue to hold their posts.
AAP has constituted a Working… pic.twitter.com/cqvn1DDKgc— ANI (@ANI) June 24, 2024
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
Telangana CM Revanth Reddy met Defence Minister Rajnath Singh in Delhi pic.twitter.com/mMfGxK1jZk— ANI (@ANI) June 24, 2024
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी आज यूपी के वाराणसी पहुंचीं. यहां वे बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Reliance Foundation Founder and Chairperson, Nita Ambani arrives at the Kashi Vishwanath Temple, Varanasi, to offer prayers. pic.twitter.com/3hiZbJxqHs— ANI (@ANI) June 24, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Congress MP Rahul Gandhi reaches AICC headquarters for the meeting with Jharkhand Congress leaders pic.twitter.com/P79zlUpeiR— ANI (@ANI) June 24, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल साइट एक्स पर बताया कि नई दिल्ली में क्वाड पॉलिसी प्लानर्स वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक हुई. इस बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की प्रमुख प्राथमिकताओं और क्वाड के भविष्य के विचारों पर चर्चा की गई.
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "Third meeting of the Quad Policy Planners’ Working Group held in New Delhi today. The meeting discussed key priorities of the Indo-Pacific region and ideas for the future of the Quad."
(Picture Source: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal) pic.twitter.com/I6NCKj3LKg— ANI (@ANI) June 24, 2024
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के मलरट्टा इलाके में आग लग गई. आग में कई घर जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Srinagar, J&K: A fire broke out in the Malaratta area. Several houses were gutted in fire. Efforts to douse the fire are underway. Further details awaited. pic.twitter.com/HcFoxISsTv— ANI (@ANI) June 24, 2024
मराठा आंदोलक मनोज जरांगे के पूर्व सहयोगी डॉ. रमेश तारख को झुंजार छावा संघटना के कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख. बताया जा रहा है की जरांगे के विरोध में तारख ने आवेदन दिया था.
छ. संभाजीनगर : मनोज जरांगे यांचे जुने सहकारी डॉ. रमेश तारक यांच्या तोंडाला काळं फासण्यात आलं, झुंजार छावा संघटनेच्या कार्यकर्त्यांनी फासलं काळ pic.twitter.com/clp6bvkez3— ABP माझा (@abpmajhatv) June 24, 2024
नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी को घेर रही है और प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज राजस्थान के कोटा के जिलाधिकारी कार्योलय के बाहर प्रदर्शन किया. जहां उनपर वाटर कैनन की बौछारें छोड़ी गई.
#WATCH | Rajasthan: Police use water cannon to disperse the Congress workers protesting over the NEET exam paper leak issue, at the District Collectorate office in Kota. pic.twitter.com/05V8PgfkIe— ANI (@ANI) June 24, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, June 24, 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद केंद्र में सरकार के गठन के बाद आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन लोकसभा के नए चुने गए सांसदों का शपथ ग्रहण होगा. वहीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी.
आंध्र प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे. आन्ध्र में टीडीपी की मिली जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू के हाथ में एक बार फिर से प्रदेश की कमान मिली है. नायडू को पिछले विधानसभा चुनाव में भले ही हार का मुन्हे देखना पड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. जिसके बाद राज्य के सीएम के रूप में चौथी बार शपथ ली. यह भी पढ़े: Kiren Rijiju: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 और राज्यसभा की कार्यवाही 27 जून से, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी
वहीं जेपी नड्डा केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद आज 'डायरिया रोको अभियान 2024' का शुभारंभ करेने जा रहा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी आज झारखंड के दौरे पर हैं. जहां पर दोनों नेता प्रदेशके नेताओं से मुलाक़ात करेंगे. महाराष्ट्र समेत अन्य चार राज्यों के साथ ही झारखंड में भी इस साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है.