तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में अवैध शराब से हुई मौतों की CBI जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.
तमिलनाडु BJP चीफ अन्नामलाई ने जहरीली शराब मामले में CBI जांच की मांग की: Live Breaking News Headlines & Updates, June 20, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आज शाम कश्मीर पहुंचेंगे. दूसरे दिन यानि शुक्रवार (21 जून ) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे
Live Breaking News Headlines & Updates, June 20, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आज शाम कश्मीर पहुंचेंगे. दूसरे दिन यानि शुक्रवार (21 जून ) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से योग दिवस पर पीएम देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे.
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर पहले से बदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़े: International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया वृक्षासन का वीडियो, जानें क्या हैं इसके फायदे
तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे. बीमार पड़ने वालों में पहले 10 लोगों की जान गई थी. वहीं मरने वालों का आकंडा बढ़कर 25 हो गया है. सरकार ने कहा कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक 'मेथनॉल' मौजूद था.