20 Jun, 19:35 (IST)

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में अवैध शराब से हुई मौतों की CBI जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.

20 Jun, 17:51 (IST)

बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने के राज्य सरकार के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को रद्द कर दिया. जिस फैसले के खिलाफ बिहार सरकार ऊपरी अदालत सुप्रीम कोर्ट जायेगी.

20 Jun, 16:22 (IST)

असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भराने से जल-जमाव की स्थित पैदा हो गई है.

20 Jun, 15:04 (IST)

मुंबई समेत महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़, भंडारा , नागपुर और रत्नागिरी जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.

20 Jun, 14:07 (IST)

बिहार में अगले महीने विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. जो 22 से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा

20 Jun, 13:04 (IST)

तेलंगाना में बीआरएस विधायक गुदेम महिपाल रेड्डी की मुश्किलें बढ़ने वाली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रेड्डी और उनके भाई से जुड़े परिसरों पर छापे मारे हैं.

20 Jun, 12:13 (IST)

पटना हाईकोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों व सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी, ईबीसी व अन्य पिछड़े वर्गों को 65 फीसदी आरक्षण बढ़ाने का आदेश रद्द कर दिया है.

20 Jun, 11:34 (IST)

NEET धांधली मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. फिलहाल मामले से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू है.

20 Jun, 10:31 (IST)

यूपी के सीएम योगी ने लखनऊ में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री एक एक करके लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.

20 Jun, 09:28 (IST)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हुआ है. एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पिता और दो बेटियां शामिल हैं.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, June 20, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री आज शाम कश्मीर पहुंचेंगे. दूसरे दिन यानि शुक्रवार (21 जून ) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से योग दिवस पर पीएम देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से उनके स्वागत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं सुरक्षा को लेकर पहले से बदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं.  अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  यह भी पढ़े: International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पीएम मोदी ने शेयर किया वृक्षासन का वीडियो, जानें क्या हैं इसके फायदे

तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले में कथित तौर पर अवैध देशी शराब पीने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए थे. बीमार पड़ने वालों में पहले 10 लोगों की जान गई थी. वहीं मरने वालों का आकंडा बढ़कर 25 हो गया है. सरकार ने कहा कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उसमें घातक 'मेथनॉल' मौजूद था.