![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
कई एग्जिट पोल में बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे कुछ राज्यों में बीजेपी एवं राजग की सीटों की संख्या में कमी होने का अनुमान लगाया गया है. ‘रिपब्लिक टीवी-पी मार्क’ के सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. तंजावुर जिले में भी जोरदार बारिश हुई. लोगों को पिछले कुछ दिनों से परेशान करनेवाली गर्मी से अब राहत मिली है.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
आखिरी चरण की वोटिंग के बीच दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 से ज्यादा सीटे जीतेगा.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
आखरी चरण के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही है. इसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव , शरद पवार, सीताराम येचुरी, केजरीवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान चल रहे है.7वें चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान दर्ज किया गया.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
एक्जिट पोल को लेकर नियमों के उल्लंघन करने पर ओडिशा के नंदीघोषा टीवी पर कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है की समय से पहले ही कर दिया था टीवी ने एक्जिट पोल का प्रसारण.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मामले में गिरफ्तार प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. अब रेवन्ना की मां भवानी को एसआईटी ने पूछताछ के लिए बुलाया है.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
सातवें चरण का मतदान चल रहा है. लोगों ने काफी तादाद में अपने मत का उपयोग किया है. दोपहर 1 बजे तक 57 सीटों पर 40.09 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने पटना में अपना वोट डाला. वहीं इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पत्नी राबड़ी के साथ पटना में वोट डाला.
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने मतदान केंद्र बिहार वेटनरी कॉलेज पहुंचकर वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/jmUwZOigtT— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
![](https://dev-stfe.latestly.com/images/liveblog-shareicon.png)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सास मैरियन रॉबिन्सन का निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.
Live Breaking News Headlines & Updates, June 1, 2024: लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर वोट देकर रहे हैं. मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने मतदाताओं खासकर युवा और महिलाओं से वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आने की अपील की है.
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोट करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं.
अंतिम चरण में इन राज्यों में वोटिंग
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9 ,बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जिनके नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.