
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर, मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है: मध्य प्रदेश सरकार
In view of the Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha' ceremony, Madhya Pradesh govt has announced a half day for all government offices in the state on 22nd January: Madhya Pradesh govt pic.twitter.com/TZ3HyJ7YbY— ANI (@ANI) January 19, 2024

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तराखंड का देहरादून पूरी तरह सज गया है. घंटाघर समेत कई खास जगहों को भव्य तरीके से सजाया गया है.
#WATCH | Uttarakhand's Dehradun all decked up ahead of Ram Temple's 'Pran Pratishtha in Ayodhya on January 22. pic.twitter.com/FnrJko159a— ANI (@ANI) January 19, 2024

दिल्ली का जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को आधे दिन (दोपहर 2:30 बजे तक) बंद रहेगा.
Delhi's Jamia Millia Islamia University to remain closed for half day (till 2:30 pm) on 22nd January on account of Ram Lalla Pran Pratishtha at Ayodhya. pic.twitter.com/orBqxSGMd4— ANI (@ANI) January 19, 2024

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित.
Public holiday declared on 22nd January in Maharashtra in view of Ayodhya Ram Temple pranpratishtha pic.twitter.com/Iv9ZxNjJHX— ANI (@ANI) January 19, 2024

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के सरयू घाट पर 'संध्या आरती' की गई, जिसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: 'Sandhya Aarti' being performed at Saryu Ghat in Ayodha. pic.twitter.com/ibYN12CIwO— ANI (@ANI) January 19, 2024

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार, 22 जनवरी 2024 को मुद्रा बाजार के सत्र के समय में बदलाव की घोषणा की है. इस दिन सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा.
. @RBI announces a change to money market timing for Monday, January 22. The session will begin at 2:30 pm and close at 5 pm pic.twitter.com/4fiCX3Vfj4— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) January 19, 2024

पहली बार रामलाला के दिव्य चेहरे के दर्शन हुए हैं. भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है. सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा.
First Darshan of Shri Ram Lalla idol in #Ayodhya. Blessed are we all to witness this day. 🙏
राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे ।
सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने ॥ pic.twitter.com/hv3HIN4g4G— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु, कर्नाटक में नए बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन किया. 1,600 करोड़ रुपये रुपये के निवेश से निर्मित 43 एकड़ का परिसर संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the new Boeing India Engineering & Technology Center (BIETC) campus in Bengaluru, Karnataka.
Built with an investment of Rs. 1,600 crores, the 43-acre campus is Boeing’s largest such investment outside the USA. pic.twitter.com/yJkCkle6V4— ANI (@ANI) January 19, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सरयू घाट का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सरयू घाट का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/e6VpriOdhZ— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024

उत्तरी दिल्ली में DRDO कार्यालय की छठी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है.
Live Breaking News Headlines & Updates, January 19, 2024: राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में गुरुवार को रामलला गर्भगृह में विराजमन हो गए. उनके विराजमान होने के बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगा. जिसके बाद मंदिर का उद्घाटन होगा. वहीं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर लगभग सभी गेस्ट को निमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके हैं और 21 तारीख के बाद प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले गेस्ट अयोध्या पहुंचने शुरू हो जायेंगे. यह भी पढ़े: ‘Ayodhya Ke Shree Ram’ Bhajan: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रवि किशन ने जारी किया ‘अयोध्या के श्री राम’ भजन, देखें वीडियो
गुरुवार को पूरे दिन गर्भ गृह में कई तरह के अनुष्ठान संपन्न किए जाने के बाद भगवान के बाल स्वरूप को उनके नियत स्थान पर विराजमान किया गया है. अभी उनके श्री मुख को छोड़कर बाकी जगह से कवर हटा दिया गया है. विग्रह का पूर्ण अनावरण प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ही किए जाने की संभावना है. इस सुअवसर पर दोनों पुरोहितों के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय एवं ट्रस्ट से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे.
वहीं मुंबई से सटे ठाणे के घोडबंदर में शुक्रवार सुबह- सुबह एक कंटेनर में आग लग गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम मृतक के शव को अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.