उत्तराखंड सरकार ने UCC की रिपोर्ट को दी मंजूरी, विधानसभा में पेश होगा विधेयक: Live Breaking News Headlines & Updates, February 4, 2024

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के विकास के लिए 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी.

04 Feb, 19:49 (IST)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. इस रिपोर्ट को अब विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा.

04 Feb, 15:55 (IST)

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 5 फरवरी, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है, क्योंकि पीएम मोदी संसद में 31 जनवरी 2024 को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.

04 Feb, 14:39 (IST)

हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पर एक विमान की मरम्मत के दौरान दुर्घटना में वायु सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है. कॉर्पोरल रैंक के अधिकारी हरवीर चौधरी यू-736 किरण विमान की मरम्मत कर रहे थे, तभी विमान की सीट अचानक उछल गई, जिससे उनके सिर में चोट लग गई.

04 Feb, 14:25 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित कांगड़ा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.


 

04 Feb, 13:52 (IST)

गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बीमारू श्रेणी से बाहर हो गया है और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में छठे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

04 Feb, 13:23 (IST)

असम के दौर पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असम के 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं और देश की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया है.


 

04 Feb, 12:16 (IST)

पीएम मोदी असम के गुवाहटी दौरे पर है. जहां पर उन्होंने एक भव्य रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

04 Feb, 11:40 (IST)

 

दिल्ली दौरे पर  डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा,  प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की

04 Feb, 10:28 (IST)

चंडीगढ़ में कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. जिससे ठंड बढ़ गई है. क्योंकि उत्तर भारत सहित चंडीगढ़ में ठंड के बीच घना कोहरा पड़ रहा है.

04 Feb, 09:57 (IST)

JMM-कांग्रेस विधायक हैदराबाद में डेरा डाले हुए हैं. लेकिन आज शाम तक सभी विधायक झारखंड लौटने वाले हैं. क्योंकि कल फ्लोर टेस्ट होने वाला है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, February 4, 2024: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को  कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के विकास के लिए 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट बैठक के बाद यूसीसी पर कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. समान नागरिक कानून (यूसीसी) को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है. अभी ड्राफ्ट का परीक्षण किया जा रहा है. सत्र से पहले एक और कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें यूसीसी का ड्राफ्ट आएगा. यह भी पढ़े:  Uniform Civil Code: नए साल पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता

वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका देते हुए तेलंगाना के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. राजैया ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पूर्व विधायक ने घोषणा की कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि राजैया के कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल राजैया कथित तौर पर तब से नाखुश थे, जब बीआरएस नेतृत्व ने उन्हें जनगांव जिले के घनपुर (स्टेशन) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था.

Share Now

\