मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. इस रिपोर्ट को अब विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा.
उत्तराखंड सरकार ने UCC की रिपोर्ट को दी मंजूरी, विधानसभा में पेश होगा विधेयक: Live Breaking News Headlines & Updates, February 4, 2024
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के विकास के लिए 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 4, 2024: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के विकास के लिए 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट बैठक के बाद यूसीसी पर कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. समान नागरिक कानून (यूसीसी) को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है. अभी ड्राफ्ट का परीक्षण किया जा रहा है. सत्र से पहले एक और कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें यूसीसी का ड्राफ्ट आएगा. यह भी पढ़े: Uniform Civil Code: नए साल पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता
वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका देते हुए तेलंगाना के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. राजैया ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पूर्व विधायक ने घोषणा की कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि राजैया के कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल राजैया कथित तौर पर तब से नाखुश थे, जब बीआरएस नेतृत्व ने उन्हें जनगांव जिले के घनपुर (स्टेशन) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था.