मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने सर्वसम्मति से यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. इस रिपोर्ट को अब विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा.
The Uttarakhand Cabinet approved the UCC report in the cabinet meeting being held at the Chief Minister's residence under the chairmanship of Chief Minister Pushkar Singh Dhami. pic.twitter.com/Zf1xysFMgq— ANI (@ANI) February 4, 2024
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 5 फरवरी, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है, क्योंकि पीएम मोदी संसद में 31 जनवरी 2024 को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे.
BJP issues a three-line whip to all its MPs of Lok Sabha to be present in the house on February 5, 2024, as Prime Minister Narendra Modi will reply to The Motion of Thanks on Presidential Address delivered on 31st January 2024 in the Parliament.— ANI (@ANI) February 4, 2024
हैदराबाद के हकीमपेट वायु सेना स्टेशन पर एक विमान की मरम्मत के दौरान दुर्घटना में वायु सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है. कॉर्पोरल रैंक के अधिकारी हरवीर चौधरी यू-736 किरण विमान की मरम्मत कर रहे थे, तभी विमान की सीट अचानक उछल गई, जिससे उनके सिर में चोट लग गई.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में स्थित कांगड़ा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Himachal Pradesh: BJP National President JP Nadda offers prayers at Kangra Devi Temple in Kangra. pic.twitter.com/HR8TKhVI7H— ANI (@ANI) February 4, 2024
गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी बीमारू श्रेणी से बाहर हो गया है और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में छठे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
#WATCH | Gorakhpur: UP CM Yogi Adityanath says, "... What has been the result of the steps taken in the last 5-7 years?... The money deposited in the banks of UP was not spent in the state... Earlier, 42 paise of every rupee was spent in UP, now 56 paise on each rupee is spent… pic.twitter.com/wY86eyIkzL— ANI (@ANI) February 4, 2024
असम के दौर पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि असम के 7 हजार से ज्यादा युवाओं ने अपने हथियार छोड़ दिए हैं और देश की प्रगति के लिए काम करने का संकल्प लिया है.
#WATCH | Assam: PM Modi says, "...More than 7000 youth of Assam have left their weapons & have taken a Sankalp to work for the progress of the country. In a lot of regions, AFSPA has been removed...A country cannot progress with a small target..." pic.twitter.com/AdZ4i209LV— ANI (@ANI) February 4, 2024
पीएम मोदी असम के गुवाहटी दौरे पर है. जहां पर उन्होंने एक भव्य रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की
#WATCH दिल्ली: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। pic.twitter.com/IEO1vmMlvy— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
चंडीगढ़ में कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. जिससे ठंड बढ़ गई है. क्योंकि उत्तर भारत सहित चंडीगढ़ में ठंड के बीच घना कोहरा पड़ रहा है.
#WATCH | Several parts of Chandigarh receive light rainfall. pic.twitter.com/2CLExJBP0N— ANI (@ANI) February 4, 2024
JMM-कांग्रेस विधायक हैदराबाद में डेरा डाले हुए हैं. लेकिन आज शाम तक सभी विधायक झारखंड लौटने वाले हैं. क्योंकि कल फ्लोर टेस्ट होने वाला है.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 4, 2024: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के विकास के लिए 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट बैठक के बाद यूसीसी पर कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. समान नागरिक कानून (यूसीसी) को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है. अभी ड्राफ्ट का परीक्षण किया जा रहा है. सत्र से पहले एक और कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें यूसीसी का ड्राफ्ट आएगा. यह भी पढ़े: Uniform Civil Code: नए साल पर सीएम धामी का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड में जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता
वहीं तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका देते हुए तेलंगाना के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. राजैया ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पूर्व विधायक ने घोषणा की कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि राजैया के कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल राजैया कथित तौर पर तब से नाखुश थे, जब बीआरएस नेतृत्व ने उन्हें जनगांव जिले के घनपुर (स्टेशन) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था.