हरियाणा पुलिस ने बुधवार को ट्वीट कर साफ़ किया कि अभी तक उसे मिली जानकारी के मुताबिक आज किसी किसान की मृत्यु नहीं हुई है. ये महज एक अफवाह है. दाता सिंह-खनौरी सीमा पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आज किसी किसान की मृत्यु नहीं हुई है। ये महज एक अफवाह है। दाता सिंह-खनौरी सीमा पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है: हरियाणा पुलिस pic.twitter.com/kwRUyZcHBr— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज यूपी के मुरादाबाद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर खुलकर बात की. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन होना तय है. सीट शेयरिंग को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नहीं है.
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा, "अंत भला तो सब भला... गठबंधन होगा।"
सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, "कोई विवाद नहीं है।" pic.twitter.com/Pb0Ew4m64f— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने सही फैसला सुनाकर बीजेपी के लोगों को बेनकाब कर दिया है. चंडीगढ़ का मेयर चुनाव देखने के बाद सभी को मालूम पड़ गया है कि बीजेपी चुनाव जीतती नहीं बल्की चोरी करती है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले ने देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश दिया है। आज ज़रूरत है कि हमें मिलकर किसी भी हालत में अपने जनतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाकर रखना है। https://t.co/mir3RrS41K— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 21, 2024
मुंबई के फेमस रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में आज निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. उनके बेटे राजिल सयानी ने उनके निधन की जानकारी दी है. अमीन सयानी की मौत की खबर से उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.
Radio की जादुई आवाज कहे जाने वाले हॉस्ट Amin Sayani का 91 साल की उम्र में निधन, गीतमाला और Radio Ceylon के लिए थे काफी मश्हूर थे...#allindiaradio#radioceylon#geetmala#Aminsayani#shreshthbharatdigital@airnewsalerts @_sayema @neeleshmisra pic.twitter.com/KdFJs5Cvg9— Shreshth Bharat (@shreshtbharattv) February 21, 2024
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व नेता बाबा सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़कर NCP अजीत पवार में जाने के बाद अब कांग्रेस ने उनके विधायक बेटे पर कार्रवाई की है. कांग्रेस ने विधायक ज़ीशान सिद्दीकी को मुंबई यूथ कोंग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया है और अखिलेश यादव को नया अध्यक्ष बनाया है.
Akhilesh Yadav to be the new President of Mumbai Youth Congress after Zeeshan Siddiqui was removed from the position pic.twitter.com/FPR9Q2HzSL— ANI (@ANI) February 21, 2024
महाराष्ट्र में कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाएं आज, 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश के पेपर के साथ होने जा रही है. परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
VIDEO | Maharashtra Class 12 board exam begins today. Visuals from an exam centre in Mumbai.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XQ5t37HcTq— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आज यूपी के कानपुर पहुंचेगी. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में पोस्टर लगाए. इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'भगवान कृष्ण' और यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय को 'अर्जुन' के रूप में दिखाया गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आज कानपुर पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'भगवान कृष्ण' और यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय को 'अर्जुन' के रूप में दिखाया गया है। pic.twitter.com/P6MYf2hStM— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2024
श्रीनगर के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पूरी घाटी दूर-दूर तक सफेद चादर से ढक गई है. हालांकि, पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के कई हिस्सों में ताज़ा बर्फबारी हुई।(20.02) pic.twitter.com/6Kihfz37dK— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2024
उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक थम नहीं रहा है. आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कुत्ते सड़क चलते मासूमों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनकी मौत हो रही है.
Live Breaking News Headlines & Updates, February 21, 2024: कुछ महिला संगठनों ने "पुलिस की मनमानी" के विरोध में और 13 फरवरी को इंफाल पूर्वी जिले में मणिपुर राइफल्स के शिविरों से हथियार लूटने के मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार यानी आज को मणिपुर के पांच घाटी जिलों में बंद का आह्वान किया है.
मंगलवार को इंफाल में सुरक्षा बलों और महिला प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हुआ, जिसके बाद पुलिस को विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए आंसूगैस के गोले दागने पड़े.मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं.महिला प्रदर्शनकारी उन छह लोगों की रिहाई की मांग कर रही थीं, जिन्हें मणिपुर राइफल्स के शिविरों पर भीड़ के हमले और हथियार लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
घाटी के पांच जिलों - बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में बुधवार को 24 घंटे का बंद बुलाया गया है. 13 फरवरी को भीड़ ने मणिपुर राइफल्स के दो शिविरों पर हमला किया और पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसने कथित तौर पर मणिपुर राइफल्स के एक कैंप में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी।
मणिपुर पुलिस ने 14 फरवरी को छह लोगों को गिरफ्तार किया था। उसी दिन कर्तव्यों में लापरवाही के कारण सात पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, चार इंसास राइफलें, एक एके घटक, एसएलआर की दो मैगजीन और 9 मिमी गोला-बारूद के 16 छोटे बक्से सुरक्षा बलों से लूटे गए थे.