20 Feb, 21:33 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "किस भ्रम की स्थिति में राहुल गांधी घूम रहे है ये मैं नहीं जानती लेकिन उन्हें कोई अधिकार नहीं कि काशी, काशीवासियों और यूपी के नौजवानों का अपमान करे. उत्तर प्रदेश की युवा पीढ़ी मेहनती है...उनसे हम माफी की अपेक्षा नहीं करते हैं माफी वो मांगता है जिसमें शर्म हो और संस्कार हो जो कि राहुल गांधी में नहीं है...राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के लिए विषभरा है ये उनके टिप्पणी से पता चलता है."

20 Feb, 20:34 (IST)

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी में जनसंवाद किया.

20 Feb, 18:24 (IST)

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई.

20 Feb, 18:23 (IST)

भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो डीएन धुंगयेल रायसीना डायलॉग 2024 में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

20 Feb, 17:08 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के घर जश्न का माहौल है. दरअसल मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए वैध रूप से निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाता है.

20 Feb, 16:51 (IST)

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने आदेश दिया है कि मेयर चुनाव में अमान्य किए गए 8 बैलेट पेपर मान्य किए जाएं. इसके हिसाब से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया जाए.

20 Feb, 16:00 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा के बाद ऊपरी सदन विधान परिषद से भी मराठा आरक्षण बिल पास हो गया है. इस बिल में मराठा समाज को शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है.

20 Feb, 14:19 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा से मराठा आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है. इसमें मराठा समाज को शिक्षा और नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण देने की बात कही गई है. इस बिल को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- हमने किसी के आरक्षण से छेड़छाड़ किए बिना मराठा समुदाय के लिए शैक्षिक और नौकरी आरक्षण प्रदान करने का फैसला लिया है.

20 Feb, 12:20 (IST)

पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं.

20 Feb, 11:37 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2018 से जुड़े मानहानि मामले में आज सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. राहुल गांधी पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगा था.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, February 20, 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम बिहार की राजधानी पटना सोमवार शाम को पहुंची. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में यह टीम आज यानी मंगलवार से अगले दो दिनों तक यहां रहकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित चुनाव आयोग की टीम बिहार के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगी. टीम क्षेत्रवार लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा करेगी. यह भी पढ़े: राजस्थान में भाजपा की बैठकों को संबोधित करेंगे शाह, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए ले सकते है अहम् फैसले

मंगलवार को टीम के अधिकारी सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. शाम को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को टीम के अधिकारी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.