चंडीगढ़ के नए मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर धोखाधड़ी से अपना मेयर बनाने का आरोप लगाया था.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ में बैठक स्थल पर पहुंचे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान चल रहे विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ में बैठक स्थल पर पहुंचे। pic.twitter.com/lvgRBduzRT— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2024
हिमाचल प्रदेश: आज कुल्लू के रोहतांग में अटल सुरंग के पास ताजा बर्फबारी हुई.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: आज कुल्लू के रोहतांग में अटल सुरंग के पास ताजा बर्फबारी हुई।
(सोर्स: हिमाचल प्रदेश पुलिस) pic.twitter.com/ZaZWkMCSAg— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2024
बशीरहाट उपमंडल अदालत ने संदेशखाली हिंसा मामले में TMC नेता शिबू हाजरा को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा.
#WATCH बशीरहाट उपमंडल अदालत ने संदेशखाली हिंसा मामले में TMC नेता शिबू हाजरा को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। pic.twitter.com/V19Us3eeid— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2024
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.
सपा में इस्तीफा देने वालों की लगी कतार!
दिल्ली के इस्लामिक सेंटर में बैठक में सलीम शेरवानी के साथ चार और सपा के बड़े पदाधिकारी मौजूद।
राकेश राजपूत (प्रदेश सचिव), साजिद ख़ान (प्रदेश सचिव),योगेन्द्र पाल सिंह तोमर (प्रदेश सचिव) और आबिद रज़ा पूर्व मंत्री भी सपा में अपने पद से… https://t.co/e33VCHhLXh— UP Tak (@UPTakOfficial) February 18, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं की तारीफ में कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है.
पीएम मोदी 20 फरवरी को जम्मू दौरे पर होंगे. जिसके मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा कड़ी की गईं है.
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना मुंबई से हैदराबाद जा रही थी. लेकिन एक्ट्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. रश्मिका ने कहा कि वह कैसे मौत की मुंह से बाल-बाल बचीं
Rashmika Mandanna's "Escaped Death" Post As Flight Makes Emergency Landing https://t.co/3TFxPjVzwa pic.twitter.com/izat2ihipM— NDTV (@ndtv) February 18, 2024
जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज का आज 77 साल की उम्र में निधन हो गया, वे पिछले कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने आज आधे दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है.
Chhattisgarh government has declared a half-day state mourning today on the demise of Acharya Shri 108 Vidyasagar Ji Maharaj. pic.twitter.com/N5Q7xSEJNV— ANI (@ANI) February 18, 2024
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपने संबोधन में कहा कि देश ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.
#WATCH | At the BJP's National Convention in Delhi, Union Home Minister Amit Shah says, "...The country has decided that PM Modi will again become the PM of the country, there is no doubt about it." pic.twitter.com/oc9SJhnAsZ— ANI (@ANI) February 18, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 18, 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. दूसरे और अंतिम दिन यानी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस-'इंडिया' गठबंधन की "हताशा की राजनीति" पर अमित शाह द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए उसे गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताकर निशाना साधा जाएगा.
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन पीएम मोदी स्पीच देने वाले हैं. कहा जा रहा है पीएम मोदी भी कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर बरस सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में 'इंडिया' गठबंधन को विचित्र मेल बताने के साथ ही इस गठबंधन को कलह, कटुता, कुटिलता और कुनीति का पर्याय करार देते हुए भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बुराइयों के लिए निशाना साधा जाएगा. यह भी पढ़े: PM Modi Attacks on Nehru: पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ‘नेहरू सोचते थे, भारतीय आलसी हैं’, इंदिरा गांधी पर भी साधा निशाना- VIDEO
रविवार को पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को भारतीय संस्कृति का विरोधी करार देते हुए अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार राजनीति और हर प्रगतिशील कदम का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना किए जाने की संभावना है.