सीएए को लेकर जेडीयू नेता खालिद अनवर का बयान आया है. जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार में सीएए लागू नहीं किया जाएगा. नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिहार के सभी 13 करोड़ लोग बिहारी हैं, इसलिए, सीएए, एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) या एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) की कोई आवश्यकता नहीं है.
VIDEO | "The CAA will not be implemented in Bihar. Our leader Nitish Kumar has already made it clear that all 13 crore people of Bihar are Biharis, so, there's no need of CAA, NRC (National Register of Citizens) or NPR (National Population Register)," says JD(U) leader Khalid… pic.twitter.com/OcJQpO3YgQ— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2024
सीयूईटी यूजी 2024 के अस्थाई शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 15 से 31 मई के बीच है, जो लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ ओवरलैप हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि परीक्षा की तारीखों को यूजीसी बदल सकती है.
रायपुर की EOW ने महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है.
मुंबई के शिवाजी पार्टी में इंडिया गठबंधन की रैली होने जा रही है. जिस रैली में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin arrives in Mumbai as the INDIA alliance is set to hold a mega rally today in Shivaji Park. pic.twitter.com/Lpu5UaGhai— ANI (@ANI) March 17, 2024
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ईडी ने उन्हें एक और समन जारी किया है. शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम को 9वां समन जारी करने के बाद अब दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक केस में समन जारी किया. जिस समन के बाद उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "... दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता... ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर… pic.twitter.com/IpYGaME1Cu— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2024
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में नौवां समन जारी किया. समने के बाद दिल्ली के सीएम को 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है.
Enforcement Directorate (ED) has issued the ninth summons to Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) supremo Arvind Kejriwal in a money laundering probe related to irregularities in the Delhi Excise Policy 2021-22 case asking him to join the investigation on March 21.… pic.twitter.com/583sgBAbLo— ANI (@ANI) March 17, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा शनिवार को मुंबई में समाप्त हुई. यात्रा समाप्त होने के बाद के दूसरे दिन राहुल गांधी की 'जन न्याय पदयात्रा' शुरू हुई. जन न्याय पदयात्रा' शुरू होने के बाद वे मुंबई के मणि भवन संग्रहालय पहुंचे है.
#WATCH | Maharashtra: Congress leader Rahul Gandhi arrives at Mani Bhavan Sangrahalaya in Mumbai as the 'Jan Nyay Padyatra' starts shortly. pic.twitter.com/BaUOUVuev1— ANI (@ANI) March 17, 2024
श्रीलंकाई नौसेना ने भारत के 21 मछुआरों को पकड़ लिया है. जानकारी के मुताबिक काई नौसेना ने उनके दो नावों को भी जब्त किया है. रामेश्वरम मछुआरा संघ ने मछुआरों के साथ ही उनके नावों को जप्त करने की खुद जानकारी दी है.
Rameswaram: 21 fishermen were apprehended and two of their boats were seized by the Sri Lankan Navy.
Source: Rameswaram Fishermen Association— ANI (@ANI) March 17, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 17, 2024: लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), जनसेना पार्टी (जसेपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चिलकलुरिपेट में 17 मार्च यानी आज बड़ी रैली होने जा रही है. आंध्र प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनने के बाद तीनों विपक्षी पार्टियों यानी एनडीए की यह पहली रैली होगी.
एनडीए सहयोगियों के रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना नेता व अभिनेता पवन कल्याण संबोधित करेंगे. यह एक दशक के बाद तीनों नेताओं द्वारा संबोधित की जाने वाली पहली रैली भी होगी. यह भी पढ़े: Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2019 की तुलना में 2024 के चुनावी कार्यक्रम में यह है बदलाव, यहां पढ़े पूरी खबर
वहीं रैली होने से पहले तीनों दलों के नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन "वाईएसआर कांग्रेस के अत्याचारी शासन का अंत करके पांच करोड़ लोगों के सपनों को साकार करने" के लिए बना है. उन्होंने भरोसा जताया कि गठबंधन राज्य में एक इतिहास रचेगा.