अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी.
बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr— ANI (@ANI) March 13, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पुष्टि की कि चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट की समय सीमा का पालन करेगा और 15 मार्च, 2024 तक चुनावी बांड पर सभी डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगा. जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी राजीव कुमार ने कहा- "हम प्रकटीकरण, प्रकटीकरण, प्रकटीकरण में विश्वास करते हैं... मतदाताओं के पास है सब कुछ जानने का अधिकार!"
BREAKING: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar confirms that the Election Commission will comply with the Supreme Court deadline and upload all data on Electoral Bonds on their website by March 15, 2024. "We believe in disclosure, disclosure, disclosure... voters have the… pic.twitter.com/ovrPXhRRhd— Law Today (@LawTodayLive) March 13, 2024
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मॉरीशस की दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान मॉरीशस के पोर्ट लुइस में इंटरकांटिनेंटल स्लेवरी संग्रहालय का दौरा किया.
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मॉरीशस के पोर्ट लुइस में इंटरकांटिनेंटल स्लेवरी संग्रहालय का दौरा किया। pic.twitter.com/KwaQexuWvy— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मॉरीशस की दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान मॉरीशस के पोर्ट लुइस में इंटरकांटिनेंटल स्लेवरी संग्रहालय का दौरा किया.
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मॉरीशस के पोर्ट लुइस में इंटरकांटिनेंटल स्लेवरी संग्रहालय का दौरा किया। pic.twitter.com/KwaQexuWvy— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
हरियाणा में नायब सिंह सैनी की बड़ी जीत हुई है. हरियाणा विधानसभा में उन्हें आज विश्वास मत हासिल करना था. सदन में प्रस्ताव रखें जाने के बाद उन्होंने आगे सरकार चलाने के लिए विश्वास मत हासिल कर लिया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा। लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे। दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4… pic.twitter.com/bjHGD5JE2z— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
फर्जी हथियार लाइसेंस मामले में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा #MukhtarAnsari #lifeimprisonment #court #BharatSamachar https://t.co/M3OvJUx6MU— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 13, 2024
भाजपा ने आगामी अरुणाचल प्रदेश चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सीएम पेमा खांडू मुक्तो (ST) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
BJP releases its list of candidates for the upcoming Arunachal Pradesh elections
CM Pema Khandu to contest from Mukto (ST) Assembly seat. pic.twitter.com/YvazdN7f1z— ANI (@ANI) March 13, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय कपूर दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए.
#WATCH कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय कपूर दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए। pic.twitter.com/NM4SmCQt7v— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2024
Live Breaking News Headlines & Updates, February 13, 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपीआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मार्च से 'बूथ विस्तारक अभियान' शुरू करने जा रही है. यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा, जिसमें तमाम नेता बूथ तक पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे और हर बूथ 'मोदी बूथ' बनाकर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाएंगे.
राज्य की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष से लेकर बीते दो वर्षों में संगठन के विस्तार और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार बूथ सशक्तीकरण का काम किया गया है. पार्टी के इन्हीं प्रयासों की अगली कड़ी में बूथ विजय अभियान 13 मार्च से शुरू हो रहा है, और 22 मार्च तक चलेगा. यह भी पढ़े: CAA के नियमों पर लगेगी रोक? मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, याचिका में दी ये दलीले
उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी नेतृत्व ने पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। पार्टी के सभी 41 लाख सक्रिय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अभियान के दस दिनों में बूथों पर पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे तथा हर बूथ को 'मोदी बूथ' बनाते हुए पार्टी का वोट शेयर 10 प्रतिशत बढ़ाने तथा 370 नए वोट हासिल करने की तैयारी करेंगे.
शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 18-19 साल की आयु के 16 लाख मतदाता हैं. प्रत्येक बूथ पर इन मतदाताओं से संपर्क और संवाद किया जाएगा.वहां के प्रबुद्धजन, सभी समाजों, वर्गों के प्रमुख लोगों से भी संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, युवा, महिला, खिलाड़ी, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी सहित अन्य सभी वर्गों से छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से संपर्क किया जाएगा.