11 Mar, 22:52 (IST)

दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर दिल्ली में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने जश्न मनाया.

11 Mar, 20:57 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "सभी को रमज़ान की शुभकामनाएं. यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए."

11 Mar, 20:08 (IST)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे.

11 Mar, 18:25 (IST)

केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आज से देश में CAA लागू हो गया है.

11 Mar, 17:47 (IST)

PM मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे DRDO वैज्ञानिकों पर गर्व है."

11 Mar, 16:48 (IST)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने गाजीपुर बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया. हादसे में 6 लोगों की अब तक मौत हुई है. हादसा हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से हुआ.

11 Mar, 16:07 (IST)

गुजरात में खेड़ा के नडियाद में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है.

11 Mar, 15:23 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने ED अधिकारियों पर हमले से संबंधित संदेशखाली मामले में CBI जांच का निर्देश देने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. SC ने राज्य सरकार द्वारा दायर की गई याचिका को एक बार फिर खारिज कर दिया.

11 Mar, 13:58 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में करीब एक लाख करोड़ रुपये की 114 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

11 Mar, 12:02 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 12 मार्च को चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने के लिए कहा है. कोर्ट ने SBI के उस आवेदन को खारिज कर दिया, जिसमें भारत के चुनाव आयोग को चुनावी बांड का विवरण जमा करने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने की मांग की गई थी.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, February 11, 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम के दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेसवे के बहुप्रतीक्षित गुरुग्राम खंड का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक फैला हुआ है, गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति तक. 9,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और अन्य मुख्य सड़कों पर यातायात की स्थिति कम होने की उम्मीद है.

पीएम मोदी के गुरुग्राम दौरे को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस (Gurugam Police Traffic Advisory) ने सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है 11 मार्च यानी आज शाम चार बजे तक ‘द्वारका क्लोवर लीफ’ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग अंतरिक्ष चौक मार्ग का उपयोग केवल तभी करें जब यह अत्यंत आवश्यक हो. यह भी पढ़े: Dwarka Expressway Inauguration: पीएम मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन को लेकर गुरुग्राम के दौरे पर, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र विज ने कहा कि सोमवार को पीएम की रैली के दौरान अंतरिक्ष चौक के पास बड़ी संख्या में वाहन पहुंचेंगे. इसलिए सोमवार शाम चार बजे तक द्वारका क्लोवरलीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले लोग जरूरी होने पर ही इस सड़क का इस्तेमाल करें. यातायात सलाह में कहा गया है, ”रैली के दौरान भीड़ को देखते हुए अंतरिक्ष चौक रोड भी कुछ देर के लिए बंद रहेगा.