18 Apr, 21:00 (IST)

पंजाब के रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में दो मंजिला मकान का लैंटर अचानक ढह जाने से पांच मजदूर दब गए. जिला अधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद हैं. राहत कार्य के लिए ITBP पुलिस, NDRF और SDRF की टीमों को बुलाया गया है.

18 Apr, 16:46 (IST)

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में 21 अप्रैल को इंडिया ब्लॉक की रैली होने जा रही है. जिस रैली में एसपी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे.

18 Apr, 15:26 (IST)

अभिना से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता के समर्थन में गुरुवार को रोड शो, जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.

18 Apr, 13:50 (IST)

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को अमेठी में एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक और राहुल गांधी के करीबी विकास अग्रहरि गुरुवार को बीजेपी की उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.

18 Apr, 13:01 (IST)

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और अभिनेता-बिजनेमैन राज कुंद्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने राज कुंद्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 97 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है

18 Apr, 13:00 (IST)

लोकसभा चुनाव लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर ही तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम में सीएम रेवंत रेड्डी ने अट्टिंगल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अदूर प्रकाश के समर्थन में गुरुवार को रोड शो किया. 

18 Apr, 11:52 (IST)

शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले को NCP-SCP ने पुणे की बारामती से उम्मीदवार बनाया है. सुप्रिया सुले वर्तमान में इस सीट से सांसद भी हैं. सुप्रिया सुले चुनाव लड़ने को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

18 Apr, 10:08 (IST)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी के जुलूस पर बुधवार को पथराव हुआ. जिस पथराव में 7 लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.

18 Apr, 09:35 (IST)

लोकसभा के पहले चरण के लिए जहां कल वोट डाले जायेंगे. वहीं चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी.

18 Apr, 09:13 (IST)

पंजाब में 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हुआ. पंजाब बोर्ड आज 10वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है.

Load More

Live Breaking News Headlines & Updates, April 18, 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर जहां चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं सुरक्षा के कड़े इंतेजाम हैं. पहले चरण में 21 राज्यों के 102 सीटों के लिए 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें केवल 134 महिला उम्मीदवार (8%) हैं, जबकि बाकी 1,491 पुरुष हैं. यह भी पढ़े: 

पहले चरण के लिए जहां कल21 राज्यों में  102 सीटों  पर वोट डाले जायेंगे. वहीं  चौथे चरण के  के लिए अधिसूचना आज यानी 18 अप्रैल को जारी होगी. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

वहीं बुधवार को वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ. एक ओवरलोडेड निजी वाहन के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार इनोवा कार, जिसका इस्तेमाल एक्सप्रेसवे पर यात्रियों को ले जाने के लिए शटल वाहन के रूप में किया जाता था, ट्रक से टकरा गई। आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.