17 Apr, 20:49 (IST)

अयोध्या (यूपी): रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.

17 Apr, 16:22 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा और ओडिशा विधानसभा-2024 के आगामी आम चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से ओडिशा पीसीसी चुनाव प्रबंधन समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

17 Apr, 15:39 (IST)

टीएमसी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोलकाता में अपना घोषणापत्र जारी किया.

17 Apr, 15:16 (IST)

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने रोड शो किया. उन्होंने कहा कि मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. 10 साल की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचा है. पीलीभीत में कमल खिलेगा और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.

17 Apr, 14:16 (IST)

यूपी के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार सिर्फ 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी. हर राज्य से ऐसी ही रिपोर्ट आ रही है.

17 Apr, 12:57 (IST)

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद को समर्थन देने की अपील की.

17 Apr, 12:21 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से फोन की फ्लैश लाइट जला कर रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया.

17 Apr, 11:43 (IST)

आम आदमी पार्टी ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है. इसका नाम ‘आप का राम राज्य’ रखा गया है. इसके द्वारा AAP केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देगी.

17 Apr, 11:00 (IST)

राम नवमी को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है. राम नवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हवन किया.

17 Apr, 09:20 (IST)

लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर DMK लोकसभा उम्मीदवार अरुण नेहरू ने जनता के साथ तमिलनाडु के पेरम्बलुर में रोड शो किया. अरुण नेहरू पेरम्बलुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

Load More

Ram Navami 2024: देश भर में राम नवमी की धूम मची हुई है. राम नवमी के त्योहार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई संदेश में लिखा, रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं नवम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में लिखा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं. यह भी पढ़े: Ram Navmi 2024: राम नवमी के शुभ अवसर पर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान राम की मूर्ति बनाई, देखें वीडियो

देश भर में रामनवमी की धूम तो मची हुई हैं. लेकिन राम नवमी की धूम कुछ ज्यादा अयोध्या में देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में भक्त राम की नगरी अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं.