अयोध्या (यूपी): रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.
#WATCH अयोध्या (यूपी): रामनवमी के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/UMmf5YD11Y— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा और ओडिशा विधानसभा-2024 के आगामी आम चुनाव के लिए तत्काल प्रभाव से ओडिशा पीसीसी चुनाव प्रबंधन समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Congress president Mallikarjun Kharge approves the proposal for constitution of Odisha PCC Election Management Committee for ensuing General elections to Lok Sabha and Odisha Legislative Assembly – 2024 with immediate effect pic.twitter.com/vPnWQOBCaA— ANI (@ANI) April 17, 2024
टीएमसी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कोलकाता में अपना घोषणापत्र जारी किया.
#WATCH | West Bengal: TMC releases its manifesto for the upcoming Lok Sabha elections, in Kolkata. pic.twitter.com/GqslvtrJyf— ANI (@ANI) April 17, 2024
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने रोड शो किया. उन्होंने कहा कि मुझे अपार जन समर्थन मिल रहा है. 10 साल की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचा है. पीलीभीत में कमल खिलेगा और बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने रोड शो किया।
उन्होंने कहा, "अपार जन समर्थन मिल रहा है। 10 साल की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचा है। पीलीभीत में कमल खिलेगा। ऐतिहासिक जीत मिलेगी।" pic.twitter.com/v5pyxPiTJY— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
यूपी के गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार सिर्फ 150 सीटों पर ही सिमट जाएगी. हर राज्य से ऐसी ही रिपोर्ट आ रही है.
Rahul Gandhi makes big claim, says "BJP will be limited to 150 seats"
Read @ANI Story | https://t.co/YUmkc9G93k#RahulGandhi #BJP #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/pXnA4hTcD5— ANI Digital (@ani_digital) April 17, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद को समर्थन देने की अपील की.
Watch: Congress leader Priyanka Gandhi holds a roadshow in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/dnVoILPwGK— IANS (@ians_india) April 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से फोन की फ्लैश लाइट जला कर रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया.
#WATCH असम: नलबाड़ी में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन की फ्लैश लाइट जला कर लोगों से रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान किया। pic.twitter.com/2ai77g6uQU— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
आम आदमी पार्टी ने अपनी नई वेबसाइट लॉन्च की है. इसका नाम ‘आप का राम राज्य’ रखा गया है. इसके द्वारा AAP केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देगी.
रामराज्य से प्रेरित होगी AAP की लोकसभा कैंपेन की वेबसाइट l AAP के वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln, @AtishiAAP, @Saurabh_MLAgk और @Jasmine441 की Important Press Conference l LIVE https://t.co/jZUND6Mg2C— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
राम नवमी को लेकर पूरे देश में धूम मची हुई है. राम नवमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हवन किया.
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में हवन किया।#RamNavami pic.twitter.com/FRH4RWts4F— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर DMK लोकसभा उम्मीदवार अरुण नेहरू ने जनता के साथ तमिलनाडु के पेरम्बलुर में रोड शो किया. अरुण नेहरू पेरम्बलुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
#WATCH तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु: डीएमके पेरम्बलुर लोकसभा उम्मीदवार के.एन. अरुण नेहरू ने टोल गेट पर रोड शो किया। pic.twitter.com/NO6gdEwYrz— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
Ram Navami 2024: देश भर में राम नवमी की धूम मची हुई है. राम नवमी के त्योहार को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बधाई संदेश में लिखा, रामनवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं नवम नवमी के मौके पर प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में लिखा, देशभर के मेरे परिवारजनों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी की अनंत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर मेरा मन भावविभोर और कृतार्थ है. ये श्रीराम की परम कृपा है कि इसी वर्ष अपने कोटि-कोटि देशवासियों के साथ मैं अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बना. अवधपुरी के उस क्षण की स्मृतियां अब भी उसी ऊर्जा से मेरे मन में स्पंदित होती हैं. यह भी पढ़े: Ram Navmi 2024: राम नवमी के शुभ अवसर पर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से भगवान राम की मूर्ति बनाई, देखें वीडियो
देश भर में रामनवमी की धूम तो मची हुई हैं. लेकिन राम नवमी की धूम कुछ ज्यादा अयोध्या में देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में भक्त राम की नगरी अयोध्या भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं.