कोलकाता: दक्षिण बंगाल (South Bengal) के तीन जिलों में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई. राज्य के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद में 9 और हुगली में 11 लोगों तथा पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में दो-दो और बांकुरा में 2 लोगों की मौत हो गई. मुर्शिदाबाद जिले में बिजली गिरने से कई और लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में दोपहर के बाद से भारी बारिश हुई, जिसे मौसम कार्यालय ने मानसून पूर्व बारिश बताया. असम में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों की मौत, पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने के कारण हुई मौतों पर सोमवार को शोक जताया. प्रधानमंत्री ने घटना में मारे गए लोगों के परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि को भी मंजूरी दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से मरने वालों के परिवार एवं रिश्तेदारों से मेरी संवेदना. घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में बिजली गिरने से लोगों के मरने की घटना काफी दुखदायी है. मृतकों के परिजन से मेरी संवेदना. घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं.’’
Total 26 people dead - 11 in Hooghly, 9 in Murshidabad 2 in Bankura, 2 each in East Midnapore and West Midnapore, due to lightning in various parts of West Bengal, today pic.twitter.com/geCrA8TSnc
— ANI (@ANI) June 7, 2021
अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद और हुगली जिले में नौ-नौ लोगों की और पूर्वी मेदिनीपुर में दो व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई.
My thoughts are with all those who lost their near and dear ones due to lightning in parts of West Bengal. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 7, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्से में बिजली गिरने से मरने वालों के परिवार के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.’’