Madhya Pradesh: आग से बचने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा तेंदुआ, करंट लगने से हुई मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में खेत में नरवाई की आग से बचने के लिये एक तेंदुआ बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
रायसेन, (मप्र) 10 अप्रैल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में खेत में नरवाई की आग से बचने के लिये एक तेंदुआ (Leopard) बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, लेकिन करंट लगने से उसकी मौत हो गई. वन अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वन मंडल अधिकारी (DFO) अजय कुमार पांडे ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को जिले के बावलिया पथार गांव के बाहर हुई.
बताया जा रहा है कि तेंदुए ने किसी जानवर का पीछा करते हुए उसे दबोचने के लिए छलांग लगायी लेकिन बीच में बिजली का ट्रांसफार्मर आ गया और वो तारों के बीच में फंस गया जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: जनप्रतिनिधि लोगों को कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों के बारे में जागरूक करें- उप्र के मंत्री
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिससे मौके पर ही पहुंच कर वन विभाग के अधिकारी ने शव को कब्जे में लिया और अमरावाद नर्सरी में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पोस्ट मार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. तेंदुए की उम्र ढाई साल बताई जा रही है.
(भाषा इनपुट)