Leopard-Shepherd
Leopard Attack in Pune: महाराष्ट्र में तेंदुएं के हमले बढ़ते जा रहे हैं. तेंदुए के हमले को लेकर ही एक घटना पुणे में सामने आई है. एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में सो रहे जर्मन शेफर्ड कुत्ते पर तेंदुए किया हमला किया. तेंदुए की हमले में पहले कुत्ता अपनी जान बचाकर भागना चाहा. लेकिन तेंदुएं ने जब कुत्ते ने को जकड़ लिया तो बहादुर कुत्ता लड़ने लगा. तेंदुए ने को जब लगा कि वह अब कुत्ते से नहीं पायेगा तो वह दुम दबाकर वहां से भाग निकला. तेंदुएं और कुते के बीच की लड़ाई का वीडियो कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़े: यूपी के बिजनौर में तेंदुए ने 7 साल की बच्ची पर किया हमला
Video:













QuickLY