नई दिल्ली, 13 जुलाई: बिहार की राजधानी पटना में विधान सभा के घेराव के लिए मार्च निकाल रहे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य की नीतीश सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार की नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. यह भी पढ़े: BJP President JP Nadda: नड्डा ने हिमाचल भाजपा कार्यकर्ताओं को बारिश प्रभावित लोगों की मदद का दिया निर्देश
नड्डा ने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार अपने चार्जशीटड उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बचाने के लिए अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं जेपी नड्डा ने बिहार की नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा," भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं बिहार पुलिस के लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के कारण पटना में भाजपा के कई सांसद, विधायक और अन्य नेता एवं कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.