कोरोना वायरस जिस तेजी से देशभर में फैल रहा है. पुलिस, डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ से लेकर कई सरकारी कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. इनके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले 24 घंटों में कुल 6 BSF जवानों को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. इनमे त्रिपुरा और दिल्ली से 1-1 और कोलकाता से 4 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सभी को अस्पतालों भर्ती करा दिया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले आठ मई को बीएसएफ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक पाई गई थी. कुल 38 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इससे पहले बीएसएफ के महानिरीक्षक को धलाई जिले में तैनात 138वीं वाहिनी के जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की जांच करने और सात दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में बीएसएफ के जवान ही नहीं बल्कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है. अगर रविवार के आंकड़ो पर नजर डालें तो 56 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी मरीज दिल्ली से हैं. इन नए मामलों के साथ ही आईटीबीपी (ITBP) में कोरोना मामलों की कुल संख्या 156 हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
In the last 24 hours, total 6 Border Security Force (BSF) jawans have tested COVID-19 positive. One each from Tripura and Delhi, 4 from Kolkata. All of them are under treatment in designated COVID Health Care hospitals: BSF pic.twitter.com/59NgDGsFDM
— ANI (@ANI) May 11, 2020
दुनिया पर कहर बरपा रहा है कोरोना
गौरतलब हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कि रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस महामारी के मामलों में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तेजी देखी गई. इस दौरान कुल 4,213 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जिसके चलते अब आंकड़ा 67,152 तक पहुंच गया है. वहीं नियाभर में मरने वालों की संख्या 280,000 के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना के कुल मामले बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गए हैं. ( एजेंसी इनपुट )