Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन, कार सवार तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान; सामने आया घटना का खौफनाक VIDEO
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शिलाई के उत्तरी गांव में नेशनल हाईवे 707 पर आज सुबह भारी भूस्खलन हुआ.
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शिलाई के उत्तरी गांव में नेशनल हाईवे 707 पर आज सुबह भारी भूस्खलन हुआ. भारी बारिश के बाद अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने लगे. ठीक उसी वक्त एक कार मौके पर रुकी थी, जिसमें महिला समेत तीन लोग सवार थे. गनीमत रही कि पत्थर गिरने से ठीक दो सेकंड पहले तीनों लोग कार से बाहर निकल गए और दौड़कर अपनी जान बचाई.
वायरल क्लिपट में साफ दिख रहा है कि जैसे ही पत्थर गिरना शुरू हुए, लोग घबराकर बाहर निकलते हैं. अगर वे कुछ सेकंड और रुक जाते, तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में भूस्खलन
नेशनल हाईवे के कर्मचारी ने किया आगाह
मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे का एक कर्मचारी यह कहते हुए सुना गया कि वह काफी देर से हॉर्न बजा रहा था, ताकि लोग सतर्क हो जाएं. उसने यह भी पूछा कि कहीं कोई और तो कार में नहीं रह गया. यह घटना इसलिए भी डराने वाली है, क्योंकि यह उस इलाके में हुई जहां हाईवे चौड़ा करने का काम लगातार जारी है और पहले भी भूस्खलन होते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सिरमौर के राजगढ़ में करीब 77 मिमी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी का कहर देखने को मिला.
लैंडस्लाइड की घटनाएं चिंता का विषय
साल 2023 में भी इसी हाईवे पर एक बड़ी पहाड़ी धसक गई थी. अब बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही लैंडस्लाइड की घटनाएं प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई हैं.
लोगों से अपील है कि बारिश के मौसम में पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते वक्त बेहद सतर्क रहें और प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लें.