केरल के इडुक्की जिले (Idukki) के राजमाला (Rajamala) स्थित पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई. शनिवार को तीन लोगों का शव मिला. जबकि जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को बचाया गया है जिनका इडुक्की, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. एनडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी अब भी बचाव कार्य में जुटे हैं. इसके लिए उपकरणों की सहायता ली जा रही है. वहीं बताया जा रहा है अब भी कई लोग मिसिंग है. जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं केरल में बरसात अब भी मुसीबत बनी हुई है, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कई दिक्कतें आ रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि केरल के कई जिलों में फिर से तेज बारिश हो सकती है.
केरल में पिछले 24 घंटों में जिले में अधिकतम 26.1 सेमी बारिश दर्ज की गई। कई अन्य जिलों में भी 10 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई. गौरतलब हो कि एनडीआरएफ, केरल पुलिस, फायर फोर्स, स्थानीय लोगों और स्वयंसेवक कर्मियों की बड़ी संख्या के साथ इस खोज अभियान को अंजाम दिया जा रहा है. केरल सरकार ने जहां मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. यह भी पढ़ें:- Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा.
ANI का ट्वीट:-
#Kerala: Death toll rises to 21 as 3 more bodies recovered today from the landslide site in Rajamala, Idukki. Search underway for the missing people pic.twitter.com/qAcvf1kiko
— ANI (@ANI) August 8, 2020
बता दें कि धानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूस्खलन में जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया था. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. ( भाषा इनपुट)