Uttarakhand Landslide: गौरीकुंड में भारी बारिश के बाद टूटी चट्टान, कई लोगों के दबे होने की आशंका; रेस्क्यू में जुटी टीम
Representative Image | Photo: PTI

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. यहां पहाड़ी से चट्टान टूटने के बाद उसकी चपेट में 8 से 10 लोगों के आने की सूचना है. मौके पर रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची है. गौरीकुंड के समीप डॉट पुलिया के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कुछ दुकाने बहने की खबर भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में देर रात भीषण बारिश के बाद हादसा हुआ है. यहां पहाड़ी से मलबा गिरने से दो दुकानें ढह गईं. हादसे के वक्त दुकानों में कई लोग सो रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलबे में कई लोग दब गए हैं. वहीं SDRF से मिली सूचना के अनुसार करीब 13 लोग लापता हो गए हैं. इनमें स्थानीय लोग शामिल हैं. बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के चलते डाक पुलिया के सामने लैंडस्लाइड हुआ है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात से ही जारी है. हालांकि ख़राब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग में आज दिनभर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन रुक-रुक कर जारी है.