Haridwar Grocery Shop Loot Video: उत्तराखंड के हरिद्वार से लूट की एक घटना सामने आई है. यहां लक्सर रोड स्थित किराना की दुकान में 4 हथियार बंद बदमाश घुसे. उन्होंने बन्दूक की नोक पर सोने की चेन और लाखों का कैश लूटकर फरार हो गए. लूटपाट की की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायलर हो रही है. वायरल वीडियो में देखा भी जा सकता है कि बदमाश दुकान में लूटपाट कर रहे है.
वहीं लूट की सूचना हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई. वहीं हरिद्वार में लूटपाट की इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं. यह भी पढ़े: Ghaziabad Pizza Shop Loot Video: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिज्जा शॉप में बन्दूक की नोक पर लूट, ग्राहकों के भी पैसे छीने
बंदूक की नोक पर लूट:
हरिद्वार में दुकान में लूटपाट का CCTV देखिए -
4 बदमाश एक किराना शॉप में घुसे। दुकानदार को गन पॉइंट पर लिया। सोने की चेन और लाखों का कैश लूटकर ले गए। pic.twitter.com/eZJNMEoiXA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 12, 2024
लूटपाट की घटना पर कनखल थाना प्रभारी भावना केंथुला ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अगस्त को रात करीब रात 9 बजकर 18 मिनट पंजनहेड़ी गांव में किराने की दुकान में लूट की सूचना मिली. जिसके तुरन्त बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले म सीसीटीवी बरामद करने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.