Ghaziabad Pizza Shop Loot Video: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पिज्जा शॉप में बन्दूक की नोक पर लूट, ग्राहकों के भी पैसे छीने
Ghaziabad Pizza Shop Loot - Photo Credits Twitter

Ghaziabad Pizza Shop Loot Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिज्जा शॉप में बन्दूक की नोक पर कैश लूटने का एक मामला सामने आया है. लूट के इरादे से नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पुलिस चौकी के ठीक सामने पिज्जा शॉप के अंदर घुसे. जिसके बाद पिज्जा शॉप के कैश काउंटर तक जा पहुंचे. बदमाशों ने तो दुकान के पैसे लुटे ही लेकिन  पिज्जा शॉप में मौजूद कस्टमर के भी पैसे लूटने के बाद वहां से फरार हो गए. लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बन्दूक की नोक पर पिज्जा शॉप में में कैश लूटने के साथ ही एक एक ग्राहकों को भी लूट रहे हैं.

Video: