Ghaziabad Pizza Shop Loot Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिज्जा शॉप में बन्दूक की नोक पर कैश लूटने का एक मामला सामने आया है. लूट के इरादे से नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पुलिस चौकी के ठीक सामने पिज्जा शॉप के अंदर घुसे. जिसके बाद पिज्जा शॉप के कैश काउंटर तक जा पहुंचे. बदमाशों ने तो दुकान के पैसे लुटे ही लेकिन पिज्जा शॉप में मौजूद कस्टमर के भी पैसे लूटने के बाद वहां से फरार हो गए. लूट की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बन्दूक की नोक पर पिज्जा शॉप में में कैश लूटने के साथ ही एक एक ग्राहकों को भी लूट रहे हैं.
Video:
UP : गाजियाबाद में 2 बदमाश एक पिज्जा शॉप में घुसे। गन प्वाइंट पर सेलर और कस्टमर को लेकर कैश लूटकर भाग निकले। बीच मार्केट में, शाम के 7 बजे सब कितना आसान है न? pic.twitter.com/jHyDbWooKP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 9, 2024













QuickLY