Lakhimpur Kheri Shocker: यूपी के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां मितौली थाना क्षेत्र के खंजन नगर गांव में एक ससुर ने अपनी बहू की बेरहमी से हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाय बनाने को लेकर हुए मामूली विवाद में गुस्साए ससूर ने अपनी बहू पर पहले बांके से हमला किया, फिर चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए. इस दौरान महिला का पेट फट गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस नृशंस हत्या के बाद आरोपी करीब दो घंटे तक शव के पास बैठा रहा.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल बांका और चाकू बरामद कर लिया गया है.
चाय बनाने से मना करने पर बहू की बेरहमी से हत्या
यूपी के लखीमपुर खीरी में चाय बनाने से मना करने पर ससुर ने बांके से काटकर बहू की हत्या कर दी। उसके शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। बहू का पेट भी फाड़ डाला। हत्या करने के बाद वह दरवाजे पर बैठकर पुलिस का इंतजार करता रहा। #Kheri pic.twitter.com/4FsphLPIio
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@ArunAzadchahal) January 31, 2025
कैसे हुआ विवाद?
बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय सिन्नी अपने दो बच्चों और ससुर शरीफ के साथ घर पर थी. उसका पति खेत में गन्ने की छिलाई करने गया हुआ था. सुबह चाय बनाने को लेकर ससुर और बहू के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि शरीफ ने गुस्से में बांका उठा लिया और सिन्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवाल
चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार का कहना था कि पहले फॉरेंसिक टीम जांच करेगी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जिससे मीडिया और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.













QuickLY