कुलभूषण जाधव मामले (Kulbhushan Jadhav Case) में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) इस महीने के अंत में अपना फैसला सुना सकता है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुलभूषण जाधव के मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) से इस महीने के आखिर में फैसला आ सकता है. इस बीच, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा कि कुलभूषण मामले में कुछ हफ्तों में फैसले की घोषणा होगी. इस केस में मौखिक जानकारी साझा कर दी गई है. फैसले की घोषणा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस करेगा. तारीख की घोषणा भी उन्हीं के द्वारा होगी.
Sources: Pronouncement of judgment by International Court of Justice in Kulbhushan Jadhav case, to be later this month pic.twitter.com/Zmo6LRiI4L
— ANI (@ANI) July 4, 2019
Raveesh Kumar, MEA, on reports that verdict in #KulbhushanJadhav case will be announced in a few weeks: Oral submissions have been made in the case. The verdict has to be announced by the International Court of Justice. The date has to be announced by them pic.twitter.com/BMoHjn0lh0
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इससे पहले 20 फरवरी को भारत ने कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को रद्द करने की मांग की थी. कुलभूषण जाधव को अप्रैल 2017 में फांसी की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद भारत मामले को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले गया था. 10 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की खंडपीठ ने पाकिस्तान को मामले पर निर्णय होने तक फांसी देने से रोक लगा दी थी. पाकिस्तान का कहना है कि कुलभूषण जाधव साधारण व्यक्ति नहीं है, क्योंकि उसने जासूसी व बलूचिस्तान में नुकसान पहुंचाने के इरादे से देश में प्रवेश किया था. यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल कोर्ट से कुलभूषण जाधव की सजा रद्द करने का आदेश देने की मांग करेगा भारत
हालांकि भारत कुलभूषण जाधव पर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार करता रहा है. पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, कुलभूषण जाधव को कथित तौर पर 3 मार्च, 2016 को अवैध रूप से ईरान से पाकिस्तान में दाखिल होने पर गिरफ्तार किया गया था.
आईएएनएस इनपुट