कोलकाता: चितपुर पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता और उसका परिवार लगभग 45 दिन पहले मुश्किल दौर से गुजर रहा था, उसने समाचार पत्र में एक विज्ञापन के बाद आरोपी अभिजीत घोष उर्फ ज्योतिष सुभाष से उसके कार्यालय में संपर्क किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने यह दावा करके उसका विश्वास हासिल किया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए विशिष्ट यज्ञ करेगा. महिला ने कहा कि उसे कुछ रस्में करने के बहाने बीरभूम, बर्दवान और डायमंड हार्बर के पास अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया था, जिसके लिए उसे रेजिन खाने के लिए कहा गया था.
महिला ने दावा किया कि नशीला पेय पीने के बाद वह दो मौकों पर बेहोश हो गई थी. जब वह होश में आई, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार किया गया है. आरोपी ने जब उसे तीसरी बार शहर से बाहर जाने के लिए कहा, तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी.
महिला ने आरोपी को बताया था कि उसका पति बीमार है. इसके बाद आरोपी ने कहा कि उसके पति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कुछ करने की जरूरत है. महिला ने आरोपी पर विश्वास किया और आरोपी के निर्देशों का पालन किया. इस दौरान तांत्रिक को महिला को ठगा भी और उससे बलात्कार भी किया.
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी इस तरह के अपराध किए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महामारी से थोड़ा पहले अपना बिजनेस शुरू किया था."