कोलकाता: कहते हैं कि किस्मत वालों के घर ही बेटियां जन्म लेती हैं, बावजूद इसके हमारे देश में बेटियों के पैदा होने पर या तो उन्हें मार दिया जाता है या फिर उनके साथ भेदभाव किया जाता है, लेकिन पश्चिम बंगाल से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है, जिनसे सबको हैरत में डाल दिया है. खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पुलिस ने अपनी जुड़वा मासूम बेटियों का सौदा करने वाले एक कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस जिले के रामचंद्रपुर भादुरिया इलाके में एक शख्स ने अपनी दो महीने की जुड़वा बेटियों को 1.8 लाख रुपये में बेच दिया था.
इस मामले की तफ्तीश में जुटी गायघाटा थाने की पुलिस के अनुसार, 49 वर्षीय आरोपी रतन ब्रह्मा ने 26 अक्टूबर को अपनी दोनों जुड़वा बेटियों को एक निसंतान दंपत्ति को बेच दिया था. उसने अपनी बेटियों का सौदा 1.8 लाख रुपये में किया था.
बताया जा रहा है कि इलाके के कुछ निवासियों ने इस कलयुगी पिता की काली करतूत के बारे में पुलिस को बता दिया. लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 1.45 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी पिता को ही गिरफ्तार किया गया है, लेकिन इस मामले में आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की जाएगी. यह भी पढ़ें: बिहार: 4 छात्रों के साथ किया अप्राकृतिक सेक्स, वीडियो बनाकर किया वायरल