कोलकाता इस्कॉन टेंपल रथयात्रा: TMC सांसद नुसरत जहां ने स्वीकारा न्योता, समारोह में होंगी शामिल
नुसरत जहां (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं अदाकारा नुसरत जहां को कोलकाता इस्कॉन रथयात्रा के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है. समारोह गुरुवार को होगा. न्योता स्वीकार करने के लिए सांसद का शुक्रिया अदा करते हुए इस्कॉन के एक अधिकारी ने कहा कि आप प्रगतिशील मार्ग प्रशस्त कर रही हैं. इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा, ‘‘ रथयात्रा का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए शुक्रिया नुसरत. आप प्रगतिशील मार्ग प्रशस्त कर रही हैं.’’धर्म और समावेश को लेकर अदाकारा और इस्कॉन का रुख एक सा है.

बता दें कि इस्कॉन 1971 से रथयात्रा का आयोजन करता रहा है और यह 48वीं यात्रा होगी. सांसद ने हाल ही में कोलकाता के एक उद्योगपति से शादी की थी, जिसके बाद संसद में शपथ के दौरान मंगलसूत्र पहने और सिंदूर लगाए पहुंचने पर वह सुर्खियों में आ गई थीं . अदाकारा और उनके पति अन्य फिल्म सितारों के साथ समारोह में मौजूद रहेंगे