![Two Youth Drown In Dudhganga River: कोल्हापुर में दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी- VIDEO Two Youth Drown In Dudhganga River: कोल्हापुर में दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Kolapur--380x214.jpg)
Two Youth Drown In Dudhganga River:: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कलम्मावाडी बांध के दूधगंगा नदी बेसिन (Dudhganga River Basin) में सोमवार को दो युवक डूब गए थे. जिसकी सूचना आपदा प्रतिक्रिया बल और एनडीआरएफ (Disaster Response Force-NDR) को मिलने के बाद मौके पर पहुंची दोनों टीम ने नदी केडूबे दोनों युवक में एक युवक का शाव बरामद किया. घटना को लेकर कोल्हापुर आपदा प्रतिक्रिया बल के प्रभारी कृष्णा सोराटे (Krushna Sorate) ने बताया कि दोनों युवको में एक का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे युवक की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त थे. वे पिकनिक मनाने के लिए यहां आये थे. नदी में जब दोनों नहा रहा रहे थे. इसी बीच बहाव में बह जाने की वजह से दोनों पानी मे डूब गए. यह भी पढ़े: Lonavala waterfall Tragedy: लोनावाला में पिकनिक मनाने गए डूबे 5 लोगों में अभी भी दो शव लापता, खोजने के लिए आज फिर चलाया जा रहा है अभियान- VIDEO
दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे:
#WATCH | Kolhapur, Maharashtra | Two youths from Nipani town drowned in the Dudhganga river basin at Kalammawadi dam yesterday. The body of one youth has been found, the other remains missing. Kolhapur
Disaster Response Force and NDRF conduct search operation
(Video source:… pic.twitter.com/Nlvyzgyuxo
— ANI (@ANI) July 2, 2024
दूधगंगा नदी में दो युवक डूबे:
Kolhapur, Maharashtra | Two youth from Nipani town drowned at the Dudhganga river basin at Kalammawadi dam yesterday. The body of one youth has been found, the other remains missing; search operation underway, says Krushna Sorate, Incharge, Kolhapur Disaster Response Force. pic.twitter.com/B233FjNkpT
— ANI (@ANI) July 2, 2024
वहीं इससे पहले इसी रविवार को पुणे के लोनावल में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 5 लोगों की झरने में डूबने मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला समेत 4 बच्चे थे. ये सभी पुणे के भूशी बांध के पास पहाड़ी जंगलों में बह रहे झरने में नहा रहे थे. इसी बीच महिला समेत उसके चार झरने में तेज बहाव के चलते बह गए.