Man Died On His Birthday: बर्थडे के दिन आया हार्ट अटैक, 25 साल के प्रणव पाटिल की मौत, एक झटके में बिखर गया परिवार

पाटिल परिवार और प्रणव के दोस्तों ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर प्रणव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ही घंटों में श्रद्धांजलि का स्टेटस रखना पड़ा.

(Photo Credit : Twitter)

Man Died On his Birthday, कोल्हापुर: अपना 25वां जन्मदिन मनाने ही वाले थे कि दिल का दौरा पड़ने से शिंगणापुर के रहने वाले प्रणव प्रकाश पाटिल (Pranav Prakash Patil ) की मौत हो गई. पाटिल परिवार और प्रणव के दोस्तों ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर प्रणव को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ही घंटों में श्रद्धांजलि का स्टेटस रखना पड़ा. अपने पिता की मृत्यु के बाद, हिमती ने अजोल की मदद से अपनी मां का पालन-पोषण किया. उन्होंने अपनी कमाई से घर बनाया है. बहन के शरीर पर हल्दी लगाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन वक्त ने बीच में ही रोक दिया. Covid Booster Dose: हार्ट अटैक का खौफ, कोविड बूस्टर डोज लेने से कतरा रहें 10 में से 6 भारतीय, यहां पढ़ें सर्वे रिपोर्ट

दुर्भाग्य से, उनके पिता को छाता खो दिया और छोटी उम्र में ही घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. उसने अजोल की मदद से संकट पर काबू पाया. पढ़ाई पूरी की और फाइनेंस कंपनी जॉइन कर ली. मेहनती, ईमानदार प्रणव ने अपनी प्रतिभा के बल पर कइयों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई थी.

प्रणव ने डेढ़ साल पहले ही चंबुखारी इलाके में नया घर खरीदा था. गुरुवार को उन्होंने अपना जन्मदिन अपने नए घर में मनाने के लिए ऑफिस से एक दिन की छुट्टी ली थी. जब जन्मदिन की तैयारी चल रही थी, नियति को कुछ और ही मंजूर था. गुरुवार की सुबह प्रणव के सीने में दर्द होने लगा. उन्होंने एक निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराया. डॉक्टर ने कहा ईसीजी ठीक है. इसके बाद उन्होंने दोपहर में घर पर आराम किया. शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक सीने में दर्द उठा और बात करते-करते प्रणव गिर पड़े.

पल भर में ही उसे बेहोश देख उनकी मां, पत्नी और बहन की हालत खराब हो गई. सहमे परिवार ने पड़ोसियों की मदद से तुरंत प्रणव को सीपीआर में भर्ती कराया, लेकिन तब तक प्रणव की जान जा चुकी थी. ऐसी अचानक मौत एक होनहार युवक की हुई जो महज 25 साल का था.

Share Now

\