खोटा और खोका सरकार की रणनीति विफल: अंधेरी उपचुनाव जीतने पर प्रियंका चतुर्वेदी

मुंबई की अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को मतगणना के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज कर ली है.

Priyanka Chaturvedi

नई दिल्ली, 6 नवंबर : मुंबई की अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को मतगणना के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि भाजपा समेत यहां किसी बड़ी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. अब इसको लेकर उद्धव खेमे की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने शिंदे और भाजपा सरकार पर तंज कसा है.

प्रियंका चतुवेर्दी ने अपनी उम्मीदवार को बधाई देते हुए शिंदे सरकार को खोटा और खोका की सरकार बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा बधाई ऋतुजा लटके जी! अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना के मशाल ने विशाल जीत दर्ज की है. इसलिए, खोटा प्लस खोका सरकार द्वारा आजमाई गई नोटा वोट की रणनीति विफल हो गई है. यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में ठोको स्क्वॉयड अभियान शुरू होने से पहले ही विवाद, बदला गया नाम

दरअसल अंधेरी उपचुनाव में ऋतुजा लटके के मुकाबले नोटा को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. यही वजह है कि उद्धव खेमे की तरफ से आरोप लगाया जा रहा था कि अपना उम्मीदवार ना उतारने के बाद भी एकनाथ शिंदे और भाजपा सरकार द्वारा नोटा को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा था.

Share Now

\