Kharge On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस को चुनावी गारंटी में बेनकाब होने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस सलाह के संदर्भ में कही, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की राज्य इकाइयों को केवल वही वादे करने चाहिए, जो वित्तीय रूप से संभव हों. पीएम मोदी के जिस आरोप के बाद खरगे ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है.
खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पत्र जारी कर नरेंद्र मोदी से सात सवाल किया. खरगे ने एक्स पर कहा कि झूठ, धोखा, दिखावा, लूट और प्रचार ये आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं. आपका सौ दिन की योजना का ढोल पीटना एक सस्ता प्रचार था. यह भी पढ़े: PM Modi On Congress: कांग्रेस लोगों के सामने ‘हुई बेनकाब’, चुनावी गारंटी को लेकर खरगे की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने साथ निशाना
वहीं आगे खरगे ने कहा, 16 मई 2024 को आपने दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से सुझाव लिए हैं. लेकिन पीएमओ ने आरटीआई में जानकारी देने से इनकार किया. जिससे आपके झूठ का पर्दाफाश हुआ. खरगे ने कहा कि बीजेपी में 'बी' का मतलब बेट्रेयल (विश्वासघात या धोखा) और 'जे' का मतलब जुमला है.
खरगे का ट्वीट:
Congress president Mallikarjun Kharge tweets, "PM Narendra Modi, Lies, Deceit, Fakery, Loot & Publicity are the 5 adjectives which best describe your Govt! Your drumbeating regarding a 100-day plan was a cheap PR stunt!..." pic.twitter.com/2lbT8L9h7a
— ANI (@ANI) November 1, 2024
खरगे ने पीएम मोदी से पूछे ये 7 सवाल:
1-दो करोड़ नौकरी का वादा,
2-बहुत हुई महंगाई की मार,
3-अच्छे दिन का क्या हुआ,
4-विकसित भारत का क्या हुआ,
5-ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ,
6-देश नहीं झुकने दूंगा का क्या हुआ,
7-सबका साथ, सबका विकास और जय किसान-जय जवान का क्या हुआ.
दरअसल, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार ‘शक्ति’ योजना पर फिर से विचार करेगी, क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है.
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है. खरगे ने शिवकुमार के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा था, ‘‘आपने कुछ गारंटी दी हैं। उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटी हैं। अब आपने (शिवकुमार) कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि शिवकुमार ने जो कुछ भी कहा है, उससे भाजपा को मौका (कांग्रेस को घेरने का) मिल गया .