हजारों मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है. इस साल के अंत तक खारकोपर और उरण के बिच ट्रेन सेवाएं शुरू हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक नेरुल और उरण रेलवे लाइन जुड़ने का प्रमुख कारण नवी मुंबई में बनने वाला एयरपोर्ट और उलवे में बन रहे रिहायशी प्रोजेक्ट्स हैं.
नेरुल- उरण फर्स्ट फेज- इसके तहत आने वाले नेरुल (Nerul) सीवुड्स दरावे (Seawoods Darave), सागर संगम (Sagar Sangam), तारघर (Targhar), बमनडोंगरी (Bamandongri) और खारकोपर (KharKopar) स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि इस लाइन की शुरुआत नवंबर 2018 में होने वाली है लेकिन ऐसा हो नही पाया.
रेलवे के पहले फेज को यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसके बाद दूसरे फेज का काम शुरू किया गया. जो कि कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा. गवन (Gavan), रंजनपाड़ा (Ranjanpada), नवा शेवा (Nhava Sheva), द्रोणागिरी (Dronagiri) और उरण (Uran) स्टेशन को कवर करेगा. गवन स्टेशन का काम फर्स्ट फेज के दौरान ही पूरा हो चुका है.
गौरतलब हो कि 27 किलोमीटर लंबे नेरुल-उरण फेज का काम पिछले 10 साल से पेंडिंग है. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट का बजट 500 करोड़ के करीब था और अब ये बढ़कर 1,782 करोड़ हो गया है.
रेलवे और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) मिलकर सेकेंड फेज को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि फाइनल फेज पूरा होने की कगार पर है, इस साल के अंत तक प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि रास्तों और पटरियों के अंडग्राउंड कुल सात छोटे फ्लाईओवर बनाए गए हैं. इसके बाद इलेक्ट्रीफिकेशन का काम किया जाएगा.