क्राइम पेट्रोल देखकर बेटे ने कर दी मां की हत्या, 5 दिन तक पेटी में रखी लाश, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- File Photo)

खंडवा (मध्य प्रदेश), 22 फरवरी: खंडवा शहर (Khandwa City) में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद को लेकर अपनी मां की कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी और पांच दिन तक शव को अपने घर में एक पेटी में रखे रहा. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बदबू आने के बाद उसने लाश को बोरे में भरा और उसे ठिकाने लगाने के मकसद से बृहस्पतिवार की रात शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामनगर में साईं मंदिर (Sai Temple, Ramnagar) के पास नाले में फेंक दिया. इलाके में बदबू आने के बाद शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी.

खंडवा के पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने शनिवार को बताया, ‘‘विमला बाई (50) की हत्या के मामले में उसके बेटे संतोष पाटिल (32) को कल रात गिरफ्तार किया गया. वह शहर के रामनगर की रहने वाली थी.’’

ये भी पढ़ें: यूपी में कारोबारी ने पहले की बच्चों और पत्नी की हत्या, फिर खुद कर ली खुदकुशी

उन्होंने बताया कि रामनगर के नाले में शुक्रवार की सुबह बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक फुटेज में रात में बोरा ले जाते हुए एक शख्स दिखाई दिया. पुलिस ने मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों से भी पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति संतोष पाटिल (Santosh Patil) है.

सिंह ने बताया कि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrested) कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां की हत्या अपने घर में 17 फरवरी को मोगरी मारकर की थी. उन्होंने कहा कि आरोपी के अनुसार टेलीविजन पर ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) सीरियल देखकर उसने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी.