Khan Sir Reception Photo: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी

शिक्षा की दुनिया के सुपरस्टार माने जाने वाले खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. जहां एक ओर वे अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज़ के लिए युवाओं के दिलों पर राज करते हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की झलक दुनिया के सामने रखी है.

Khan Sir Reception Photo: शिक्षा की दुनिया के सुपरस्टार माने जाने वाले खान सर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. जहां एक ओर वे अपने अनोखे पढ़ाने के अंदाज़ के लिए युवाओं के दिलों पर राज करते हैं, वहीं अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी की झलक दुनिया के सामने रखी है. 2 जून को पटना में उनकी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें राजनीति से लेकर शिक्षा और मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. खान सर की शादी की यह रिसेप्शन पार्टी पटना के एक लक्ज़री होटल में बेहद शालीन और निजी अंदाज में आयोजित की गई थी. खास बात यह रही कि इस समारोह में सिर्फ चुने हुए मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था. बावजूद इसके, यह पार्टी अपनी सादगी, गरिमा और पारिवारिक माहौल के लिए यादगार बन गई.

घूंघट में नजर आईं खान सर की दुल्हन

इस कार्यक्रम में पहली बार खान सर का परिवार और रिश्तेदार सार्वजनिक रूप से नजर आए. उनकी पत्नी, जिनका नाम ए एस खान बताया गया है, पूरे समय घूंघट में ही रहीं और सभी मेहमानों का आदरपूर्वक स्वागत किया. खान सर के माता-पिता भी पहली बार सार्वजनिक मंच पर नजर आए. मंच पर खान सर और उनकी पत्नी ने मिलकर मेहमानों से मुलाकात की, लेकिन दुल्हन का चेहरा अभी भी लोगों के लिए रहस्य ही बना रहा.

देखें खान सर के रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें

बधाई देने पहुंचे बड़े नेता और सेलेब्रिटी

इस शानदार रिसेप्शन में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जैसे कई राजनेता शामिल हुए. साथ ही Physics Wallah के अलख पांडे और नीतू मैम भी खान सर को बधाई देने पहुंचे. यह स्पष्ट करता है कि खान सर सिर्फ छात्रों के ही नहीं, बल्कि देश की प्रभावशाली हस्तियों के बीच भी लोकप्रिय हो चुके हैं.

देखें खान सर की रिसेप्शन पार्टी का Video

क्लास में ही कर दी थी शादी की घोषणा

खान सर ने अपनी शादी की जानकारी भी उसी हटकर अंदाज में दी, जिसके लिए वे मशहूर हैं. एक दिन अपनी क्लास के दौरान उन्होंने अचानक कहा, "जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे, उसी समय मेरी शादी हुई." छात्रों ने तालियों और खुशी से उनकी इस घोषणा का स्वागत किया. इस बात ने फिर साबित कर दिया कि खान सर की जिंदगी भी एक दिलचस्प कहानी से कम नहीं.

सीमा पर जाने का था मन, लेकिन मां-बाप की खुशी के लिए लिया फैसला

खान सर ने बताया कि जब देश में तनाव का माहौल था, उनका मन कर रहा था कि शादी टालकर बॉर्डर पर जाकर सैनिकों की मदद करें. लेकिन माता-पिता की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने शादी का निर्णय बनाए रखा. इस बात ने उनके देशभक्ति और पारिवारिक मूल्यों के प्रति जुड़ाव को उजागर कर दिया.

Share Now

\