VIDEO: बिलासपुर में खाकी फिर शर्मसार! हेड कांस्टेबल ने शराब तस्कर से 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी, वीडियो आया सामने
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ दिन पहले एक महिला पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो रिश्वत मांग रही थी. अब एक बार फिर इसी शहर से एक पुलिस हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है.
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ दिन पहले एक महिला पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो रिश्वत मांग रही थी. अब एक बार फिर इसी शहर से एक पुलिस हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है. पुलिस हेड कांस्टेबल एक शराब तस्कर से 50 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है.
पुलिस कांस्टेबल का नाम अनिल साहू बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर ग्रामीण एएसपी अर्चना झा ने हेड कांस्टेबल अनिल साहू को लाइन अटैच कर दिया है. ये वीडियो बिल्हा थाने का बताया जा रहा है. पुलिस कांस्टेबल की पूरी बात वीडियो में सुनी जा सकती है. गाड़ी को राजसात नहीं करने के लिए 50 हजार रूपए की मांग कर रहा है. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट पुरे करने के लिए 10 हजार रूपए की मांग भी करता है. ये भी पढ़े:VIDEO: बिलासपुर में खाकी शमर्सार! महिला पुलिस कर्मी ने चालान पेश करने के लिए 5 हजार रूपए मांगे, वीडियो आया सामने
शराब तस्कर से मांगी 50 हजार रूपए की रिश्वत
इस पूरी घटना का वीडियो शराब तस्कर ने मोबाइल में कैद कर लिया और उसके बाद वायरल कर दिया. जब शराब तस्कर पैसे कम करने की बात करता है तो हेड कांस्टेबल उसे नियमों का हवाला देते हुए 70 प्रतिशत रूपए का ड्राफ्ट कोर्ट में जमा करने की बात कहता है.
इस घटना में एक और बात कही जा रही है की पहले शराब तस्कर ने वीडियो बनाया और उसके बाद वो ही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस कांस्टेबल से पैसे मांगने लगा. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @labheshghosh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.