Kerala Shocker: नर्सिंग की छात्रा को दो दोस्तों ने जबरदस्ती पिलाई शराब, गैंगरेप कर मौके से हुए फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (photo: PTI)

केरल में एक नर्सिंग छात्रा के साथ उसके दो दोस्तों ने सामूहिक बलात्कार किया. घटना कोझिकोड के एर्नाकुलम की है. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना तब सामने आई जब कॉलेज प्रशासन ने देखा कि छात्रा परेशान है. इसके बाद पीड़िता ने अधिकारियों द्वारा आयोजित परामर्श सत्र में अपनी आपबीती साझा की. Kerala: केरल के पंपा नदी में नहाने गए डूबे तीसरे युवक का शव बरामद.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एर्नाकुलम की रहने वाली पीड़िता को आरोपियों ने मिनी बाईपास के पास अपने घर पर इनवाइट किया था. पहले से ही नशे में धुत दोनों ने कथित तौर पर उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसकी हालत का फायदा उठाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उसे कमरे में अकेला छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता अगले दिन उठी और अपने दोस्त को बुलाकर वहां से चली गई.

पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.