केरल के इडुक्की जिले (Idukki District) में राजमाला भूस्खलन (Rajamala Landslide) हादसे में मरने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. एक 9 साल के बच्चे का शव बरामद होने के बाद बुधवार को हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक 9 साल के बच्चे का शव मिला, जो इडुक्की जिले के राजमाला में आए भूस्खलन के दौरान मलबे में दब गया था. फिलहाल अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. हादसे के बाद से ही लापता लोगों की तलाश में राजमाला के पास एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मी लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को यानी एक दिन पहले मलबे में से तीन शव बरामद हुए थे.
राजमाला भूस्खलन के बाद राज्य की सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान कर चुकी है. भूस्खलन ऐसी जगह पर हुआ था, जहां चाय के मजदूर रहते थे. जबकि पीएम राहत कोष से दो लाख देने की बात कही गई है. बता दें कि केरल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई गांवों में पानी भर गया है और नदियां अपने पूरे उफान पर हैं.
ANI का ट्वीट:-
Death toll in Rajamala landslide rises to 62 after a 9-year-old boy's body was recovered in the search operations in Pettimudi, Idukki.
The incident occurred in Idukki district, #Kerala on Friday, August 7.
— ANI (@ANI) August 19, 2020
गौरतलब है कि भारी बारिश के बीच 7 अगस्त को इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन हुआ, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि भूस्खलन वाले इस पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादातर टी-एस्टेट में काम करने वाले श्रमिक रहते हैं. यह हादसा सुबह के वक्त हुआ था, जिससे घरों में सो रहे लोग इस हादसे के शिकार हो गए. जिस जगह भूस्खलन हुआ वह मुनार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से लगभग 30 किमी दूर है.