Kerala Ldukki Landslide: राजमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हुई, रेस्क्यू के दौरान मिला 9 साल के बच्चे का शव
इडुक्की भूस्खलन (Photo Credits: ANI)

केरल के इडुक्की जिले (Idukki District) में राजमाला भूस्खलन (Rajamala Landslide) हादसे में मरने वालों की तादात बढ़ती ही जा रही है. एक 9 साल के बच्चे का शव बरामद होने के बाद बुधवार को हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 62 हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक 9 साल के बच्चे का शव मिला, जो इडुक्की जिले के राजमाला में आए भूस्खलन के दौरान मलबे में दब गया था. फिलहाल अभी मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. हादसे के बाद से ही लापता लोगों की तलाश में राजमाला के पास एनडीआरएफ, अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मी लगातार सर्च अभियान में जुटे हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को यानी एक दिन पहले मलबे में से तीन शव बरामद हुए थे.

राजमाला भूस्खलन के बाद राज्य की सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान कर चुकी है. भूस्खलन ऐसी जगह पर हुआ था, जहां चाय के मजदूर रहते थे. जबकि पीएम राहत कोष से दो लाख देने की बात कही गई है. बता दें कि केरल में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई गांवों में पानी भर गया है और नदियां अपने पूरे उफान पर हैं.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब है कि भारी बारिश के बीच 7 अगस्त को इडुक्की जिले के राजमाला में भूस्खलन हुआ, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जाता है कि भूस्खलन वाले इस पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादातर टी-एस्टेट में काम करने वाले श्रमिक रहते हैं. यह हादसा सुबह के वक्त हुआ था, जिससे घरों में सो रहे लोग इस हादसे के शिकार हो गए. जिस जगह भूस्खलन हुआ वह मुनार के लोकप्रिय पर्यटन स्थल से लगभग 30 किमी दूर है.