Kerala Weather Forcast: केरल में भारी बारिश से हालात खराब, मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया रेड अलर्ट

केरल में बारिश का कहर अब भी बरकारर है. तेज बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में पानी भरने की खबरें आ रही हैं. वहीं यह मुसीबत कम होने के बजाय अब और भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रेड अलर्ट में अलापुझा, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड हैं. वहीं ऑरेंज अलर्ट- कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ का नाम है. जबकि येलो अलर्ट - तिरुवनंतपुरम का नाम है.

Kerala Weather Forcast: केरल में भारी बारिश से हालात खराब, मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया रेड अलर्ट
केरल में बाढ़ जैसे हालात (Photo Credits-ANI Twitter)

केरल में बारिश का कहर अब भी बरकारर है. तेज बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में पानी भरने की खबरें आ रही हैं. वहीं यह मुसीबत कम होने के बजाय अब और भी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार रेड अलर्ट में अलापुझा, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड हैं. वहीं ऑरेंज अलर्ट- कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और पलक्कड़ का नाम है. जबकि येलो अलर्ट - तिरुवनंतपुरम का नाम है.

केरल में हो रही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसमें अब मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. वहीं, पुलिस और अधिकारियों ने कहा कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार वहां पर अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. माना जा रहा है कि मलबे के अंदर कई लोग अब ही हो सकते हैं. इस भयानक हादसे के बाद राज्य सरकार ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

ANI का ट्वीट:- 

अगर राज्य के ताजा हालात पर नजर डालें तो भारी बारिश के चलते कोट्टयम में नेहरू स्टेडियम में जलभराव हुआ. वहीं तेजस्विनी नदी का जलस्तर बढ़ने से कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग तेज बारिश के कारण मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Delhi Airport Weather Advisory: भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें बातें!

Kal Ka Mausam, 14 July 2025: मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट; जानें दिल्ली, यूपी और बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा कल का मौसम

मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 75.16% पानी जमा, जानें पिछले 24 घंटे में कितना जलस्तर बढ़ा

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते बारिश के आसार, उमस और जलभराव से जनजीवन प्रभावित

\