Kerala: इनरवियर में छिपा कर 19 साल की लड़की ले जा रही थी एक किलो सोना, कोझिकोड एयरपोर्ट के बाहर पकड़ी गई

केरल में कोझिकोड हवाईअड्डे के बाहर 19 साल की एक लड़की को तब हिरासत में ले लिया गया जब पता चला कि वह अपने इनरवियर (Inner Wear) में छिपाकर एक करोड़ रुपये का सोना ले जा रही है

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit IANS)

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर: केरल में कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode Airport) के बाहर 19 साल की एक लड़की को तब हिरासत में ले लिया गया जब पता चला कि वह अपने इनरवियर (Inner Wear) में छिपाकर एक करोड़ रुपये का सोना ले जा रही है. एक गुप्त सूचना के आधार पर, मलप्पुरम के पुलिस आधिकारी सुचित दास और उनकी टीम ने रविवार देर रात हवाईअड्डे पर सफलतापूर्वक सीमा शुल्क निकासी के बाद लड़की को हिरासत में ले लिया.

बाद में जांच के दौरान उसके अंडरगारमेंट से जुड़े तीन पैकेट में एक करोड़ रुपये मूल्य का 1,884 ग्राम सोना छुपा कर रखा गया था. कासरगोड की रहने वाली लड़की शाहला दुबई से कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी. यह भी पढ़े: Viral Video: ज्वेलरी शॉप में बहुत ही शातिराना अंदाज में महिला ने गहने पर किया हाथ साफ, लेकिन कुछ इस तरह से पकड़ी गई चोरी, फिर...

कस्टम जांच के बाद लड़की को एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Share Now

\