तिरुवनंतपुरम: केरल में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश और बाढ़ ने पूरे सूबे में तबाही मचा दी है. इस तबाही में वहां फंसे लोगों के लिए अब मदद के हाथ उठने लगे हैं. पुरे देश से केरल के लोगों की सहायता की अपील की जा रही है और इसका असर भी देखा जा रहा है. पीएम मोदी के आलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री केरल में आई बाढ़ से राहत के लिए मदद करने की घोषणा की है. कई NGO भी आगे आकर राहत और बचाव कार्य के लिए पैसे जूता रहे हैं.
वहीं, केरल के मदद के लिए फिल्मी सितारे सामने आए हैं. केरल के नागरिकों की सहायता के लिए रेल विभाग भी आगे आया है. रेलवे ने विशेष ट्रनों के जरिए 7 लाख लीटर पीने का पानी केरल के लिए रवाना किया है. बता दें कि बाढ़ प्रभावित राज्य में लोगों को मजबूरन दूषित पानी पीना पड़ रहा है.
पीएम ने किया 500 करोड़ के राहत पैकेज का एलान:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के बाढ प्रभावित इलाकों को हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान पीएम ने 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते मची तबाही में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, लाखों बेघर हो गए हैं और करोड़ों रुपये की संपत्ति बुरी तरह नष्ट हो गई है.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of flood affected areas. PM has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh per person to the next kin of the deceased and Rs.50,000 to those seriously injured, from PM’s National Relief Funds (PMNRF). #KeralaFloods pic.twitter.com/T6FYNVLmMu
— ANI (@ANI) August 18, 2018
राज्य सरकारों ने भी की मदद:
वहीं, मुसीबत की इस घडी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ पीडितों के मदद लिए 10 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्रे फडणवीस ने 20 करोड़ रुपए, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपए. झारखंड के सीएम रघुबर दास ने 5 करोड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 करोड़ रुपए. गुजरात सरकार ने 10 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.
Spoke to Kerala CM.
Del govt is making a contribution of Rs 10 cr.
I sincerely appeal to everyone to donate generously for our brothers and sisters in Kerala https://t.co/SfpnlQ7DR8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2018
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने अपनी एक महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है.
राहुल का राष्ट्रीय आपदा घोषित करने आग्रह:
वही केरल में आई इस आपदा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी ने आग्रह किया है कि सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. राहुल ने ट्वीट कर कहा,"प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया देरी किए बिना केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. हमारे लाखों लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य दांव पर है."
Dear PM,
Please declare #Kerala floods a National Disaster without any delay. The lives, livelihood and future of millions of our people is at stake.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 18, 2018
बॉलीवुड के सितारों ने भी लगाई मदद की गुहार:
संकट की इस घड़ी में फिल्मी सितारें भी पिछे नही है . सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर,अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, आदि सितारों ने ट्विटर के जरिए केरल के लोगों की मदद की गुहार लगाई है.
विदेशों से भी मदद:
केरल के लोगों की मदद करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी आगे आया है. संयुक्त अरब अमीरात के शेख खलीफा ने नेशनल इमरजेंसी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यह कमेटी केरल में बाढ़ ग्रस्त इलाकों और बाढ़ पीडि़तों को आवश्यक मदद मुहैया कराए. बता दें कि केरल से हजारों लोग संयुक्त अरब अमीरात में काम करते हैं.