Kerala: कोच्चि में रुटीन ग्लाइडर के दौरान फ्लाइट क्रैश, 2 नेवी अधिकारियों की मौत
दुर्घटनाग्रस्त विमान, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

केरल: नौसेना के पावर ग्लाइडर पर सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा (Lt Rajeev Jha) और पेटी ऑफिसर (Petty Officer) सुनील कुमार (Sunil Kumar) ने आज सुबह नौसैनिक अड्डे के पास थोप्पुमडी पुल (Thoppumpady bridge) के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अपनी जान गंवा दी. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं किया गया है. यह नियमित प्रशिक्षण सॉर्टी पर था और आईएनएस गरुड़ से लिया गया था. दक्षिणी नौसेना कमान ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (Southern Naval Command orders Board of Inquiry) का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें: Kerala Plane Crash: एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना पर भारतीय खिलाड़ियों ने जताया दुख

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि नौसैनिक शक्ति ग्लाइडर एक नियमित प्रशिक्षण सॉर्टी पर था और आईएनएस गरुड़ से उड़ान भरी. यह सुबह करीब 7 बजे नौसैनिक अड्डे के करीब थोप्पुमडी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

देखें ट्वीट:

डिफेन्स के स्पोक्स पर्सन ने कहा कि,'इस दुर्घटना में लेफ्टिनेंट राजीव झा और पेटी अधिकारी सुनील कुमार जो ग्लाइडर में थे, उन्हें दुर्घटनास्थल से आईएनएचएस संजीवनी हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ग्लाइडर की जांच पड़ताल की जा रही है और दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.